35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर से एसएच व एमडीआर सड़कों का होगा मेंटेनेंस-सं

पटना. सूबे में क्षतिग्रस्त स्टेट हाइवे व मेजर डिस्ट्रक्टि रोड (एमडीआर) का मेंटेनेंस कार्य दिसंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. नवंबर के अंत तक टेंडर फाइनल हो जायेगा. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने बताया कि एनएच-80 पर क्षतिग्रस्त वेना पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. फिलहाल बगल में डायवर्सन बनाने का […]

पटना. सूबे में क्षतिग्रस्त स्टेट हाइवे व मेजर डिस्ट्रक्टि रोड (एमडीआर) का मेंटेनेंस कार्य दिसंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. नवंबर के अंत तक टेंडर फाइनल हो जायेगा. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने बताया कि एनएच-80 पर क्षतिग्रस्त वेना पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. फिलहाल बगल में डायवर्सन बनाने का निर्देश दिया गया है. आरा-डोरीगंज के बीच निर्माणाधीन पुल को 15 मई तक चालू किये जाने की संभावना है. पुल का पाया तैयार हो गया है. अब केवल स्लैब डालना है. निर्माण करनेवाली एजेंसी को काम में सहयोग के लिए पुल निर्माण निगम को कहा गया है. जमालपुर बाजार की तरफ एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रयास हो रहा है. जमीन अधिग्रहण की समस्या होने पर बाइपास की तरफ सड़क निकाला जायेगा. दीघा रेल पुल के लिए छपरा की तरफ से एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण हेतु एनएचएआइ ने रिक्यूजीशन नहीं दिया. इससे जमीन अधिग्रहण का काम अटका हुआ है. एनएचएआइ के अधिकारी को बुला कर जमीन अधिग्रहण के लिए रिक्यूजीशन देने के लिए कहा गया है. मंत्री ने बताया कि गंगा नदी पर सुल्तानगंज-आगवानी व बूढ़ी गंडक नदी पर बंगरा घाट पर पुल निर्माण के सहयोग के लिए नाबार्ड से स्वीकृति मिल गयी है. पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें