पटना: कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी एए करीम के कटिहार स्थित कार्यालय व आवास का खंगालने के बाद बुधवार की देर रात पुलिस टीम लौट आयी. करीम के घर से मिले प्रोपर्टी के कागजात, एक लाख नकद व दस बैंक खातों के बारे में पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी मुहैया करा दी है.
करीम के पटना व कटिहार स्थित ठिकानों से अब तक 25 बैंक खाते मिले हैं. इनमें भी करोड़ों रुपये जमा होने की जानकारी पुलिस व आयकर अधिकारियों को मिली है. इन दोनों ठिकानों से पुलिस को प्लॉट व फार्म हाउस के करीब सात कागजात मिले हैं.
सभी प्लॉट कर्नाटक, सिक्किम, दिल्ली, कटिहार, पटना सहित अन्य जगहों के हैं. ये संपत्ति भी करोड़ों की है. इन संपत्ति का बाजार मूल्य का आकलन आयकर अधिकारी कर रहे हैं. पुलिस को करीम के घर से एक डायरी भी मिली थी. इनमें 200 छात्रों के नाम लिखे थे. इन छात्रों से भी करीब 50 करोड़ रुपये करीम ने वसूले थे.
हथियार का भी शौकीन
करीम हथियार व कारतूस का भी शौकीन है. पटना स्थित आवास व कटिहार स्थित उसके कार्यालय से अब तक पुलिस ने चार हथियार बरामद किये हैं. इनमें दो पिस्टल, एक बंदूक व एक राइफल है. हालांकि इन सभी का लाइसेंस है. इन हथियारों का लाइसेंस भी करीम पैसे व पहुंच के बल पर हासिल किया था.