पटना: शहर में एक बार फिर आपराधिक गतिविधियां बढ़ गयी हैं. इनमें अपराधी लूट, छिनतई से लेकर हत्या तक की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ज्यादातर मामलों में पुलिस को सुराग नहीं मिल पा रहा है. वह इन वारदातों को सुलझाने में असफल रही है. हालांकि कुछ मामलों में गिरोह के सदस्य तो पकड़े गये हैं, लेकिन सरगना पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. एसएसपी जितेंद्र राणा कहते हैं कि हर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है और उनको जल्द ही सुलझा लिया जायेगा. पेश है एक रिपोर्ट.
केस 1
बुद्धा कॉलोनी इलाके में रहनेवाले बोकारो सेल के पूर्व जीएम अशोक कुमार सहाय की पत्नी मंजू सहाय (55) की हत्या कहीं और की गयी और शव को कोतवाली थाने के हार्डिग पार्क इलाके में झाड़ियों में फेंक कर अपराधी फरार हो गये. उनका शव आठ अक्तूबर को पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले को अब तक पुलिस सुराग तक नहीं पहुंच पायी है.
केस 2
नौ अक्तूबर को पुलिस ने फर्जी चेक के माध्यम से पटना जिले के कई बैंकों से दो करोड़ से अधिक का भुगतान करानेवाले जालसाज यशवर्धन उर्फ मो. सलीम (नाला सुपारा, मुंबई, महाराष्ट्र) को पकड़ा था, लेकिन सरगना सचिन व सच्चिदानंद अब भी उसकी गिरफ्त से बाहर हैं. इस गिरोह ने मेसर्स रिलैक्स टूर पैकेज नाम से हर बैंक में खाता खुलवाया था, जिनमें से कुछ में यशवर्धन, तो कुछ में सच्चिदानंद व सचिन ने खुद को प्रोपराइटर बताया था.
केस 3
सिपाही भरती में गड़बड़ी करनेवाले गिरोह का पीरबहोर पुलिस ने पिछले माह 19 अक्तूबर को खुलासा किया था और इस मामले में चार-पांच लोगों को पुलिस ने रामसहाय लेन से पकड़ने में सफलता पायी थी. लेकिन, सेटिंग करनेवाले वाले गिरोह के सरगना रवि को पकड़ने में पुलिस विफल रही. सरगना अब भी नहीं पकड़ा गया है.
केस 4
छठ पूजा के दौरान जक्कनपुर थाने के मीठापुर बी एरिया बंगाली रोड स्थित संजीव निरूपण अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों 102, 302, 103 में वहां के गार्ड शंभु को बंधक बना कर चोरी की गयी थी. इस दौरान लाखों के गहने व अन्य कीमती सामान चोरों के हाथ लगे थे. इस मामले में भी अब तक कोई चोर नहीं पकड़ा गया है.
केस 5
पीएमसीएच के पीजी डॉक्टर विजय कृष्ण 19 अक्तूबर से गायब हैं. उनकी बाइक को लावारिस हालत में महात्मा गांधी सेतु से बरामद किया गया था. माह भर होने को है, इसके बाद भी उनकी बरामदगी नहीं हो पायी है. विजय कृष्ण के पिता ने ठेकेदार राजकुमार पर अगवा करने की शंका जाहिर की है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी पर कोर्ट की रोक है. मालूम हो कि डॉक्टर समस्तीपुर का मूल निवासी है.
केस 6
19 नवंबर को शास्त्री नगर स्थित बोर्ड कॉलोनी पंप हाउस के समीप अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े बीएड की छात्र किरण कुमारी (30) को पिस्तौल का भय दिखाते हुए सोने की चेन व मोबाइल फोन छीन लिये थे. इस मामले में भी किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. अपराधियों ने उस समय घटना को अंजाम दिया, जब वह अपने आवास से रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय की ओर जा रही थी.