फोटो संजीव देंगे- 17 सूत्री मांग को लेकर रविदास संगठन के लोगों ने किया विशाल सम्मेलन- 15 राज्य के करीब हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोगसंवाददाता, पटनाधार्मिक अल्प संख्यक समाज में जन्मे लोगों के विकास आदि के लिए शहर के गर्दनीबाग स्थित ग्रेट पब्लिक लाइब्रेरी में द्वितीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि संत श्री सुख देव महाराज थे. बिहार सहित 15 राज्य से आये करीब संगठन के संतो ने सभा को संबोधित किया. संगठन के बारे में बताते हुए सुख देव महाराज ने कहा कि संगठन की स्थापना 30 जनवरी 2010 में हुआ था. इसमें 30 लाख से अधिक गुरु प्रेमियों मौजूद हैं. डॉ. भीम राव अंबेडकर की विचार धाराओं से ओत प्रोत संगठन का उद्ेश्य समाज का हर एक वर्ग जमाने के साथ चल कर खुद का विकास करे. वहीं सम्मेलन के बारे में बातते हुए प्रदेश अध्यक्ष जर्नादन राम ने कहा कि मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी से 17 सूत्रीय मांगो को लेकर पत्र लिख गया है. इसमें रविदासिया धर्म संगठन में आने वाले रैदास, दशरथ मांझी आदि महा पुरुषों की मूर्ति व जीवनी के लिए प्रेरणा स्थल बनाया जाये इसके लिए एक एकड़ जमीन की मांग की है. इसके अलावा योग्ता के अनुसार विकास मित्रो का स्थायी करण, समायोजन के नाम पर विकास मित्र को विशेष अधिकार, बीएलओ का कार्य विकास मित्र से कराया जाये आदि कई मांग संगठन के सदस्यों ने पत्र के माध्यम से किया है. सम्मेलन में हजारों की संख्या में आये समाज के लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
17 सूत्रीय मांग को लेकर रविदास संगठन ने किया विशाल सम्मेलन
फोटो संजीव देंगे- 17 सूत्री मांग को लेकर रविदास संगठन के लोगों ने किया विशाल सम्मेलन- 15 राज्य के करीब हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोगसंवाददाता, पटनाधार्मिक अल्प संख्यक समाज में जन्मे लोगों के विकास आदि के लिए शहर के गर्दनीबाग स्थित ग्रेट पब्लिक लाइब्रेरी में द्वितीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement