35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख्रीस्त विश्वासियों की युखरीस्तीय यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

संवाददाता, पटनाशहर के करीब साढ़े चार हजार ख्रीस्तीय विश्वासियों ने ईसा मसीह के प्रति अपनी भक्ति व विश्वास दिखाते हुए रविवार को युखरीस्तीय यात्रा में भाग लिया. यह यात्रा पारिवारिक जीवन के महत्व पर आधारित थी. यात्रा कुर्जी के फेयर फील्ड कॉलोनी स्थित होली क्रॉस प्रांगण से शुरू होकर संत पॉल्स हाई स्कूल, दीघा घाट […]

संवाददाता, पटनाशहर के करीब साढ़े चार हजार ख्रीस्तीय विश्वासियों ने ईसा मसीह के प्रति अपनी भक्ति व विश्वास दिखाते हुए रविवार को युखरीस्तीय यात्रा में भाग लिया. यह यात्रा पारिवारिक जीवन के महत्व पर आधारित थी. यात्रा कुर्जी के फेयर फील्ड कॉलोनी स्थित होली क्रॉस प्रांगण से शुरू होकर संत पॉल्स हाई स्कूल, दीघा घाट स्थित प्रेरितों की रानी इश-मंदिर कुर्जी पल्ली में आकर समाप्त हुई. प्रभु यीशु की स्तुति में बिखेरा पुष्प : इसमें ख्रीस्तीय मान्यताओं के अनुसार प्रभु यीशु के पुरोहितगण, धर्म बंधु, धर्म बहन व विभिन्न पल्लियों से आये भक्त जन साथ चले. ग्रेसी अल्फ्रेड व बर्नादत सोरेन के नेतृत्व में सफेद पोशाक पहने बालिकाएं प्रभु यीशु ख्रीस्त की स्तुति में पुष्प बिखेरती रहीं. जब यात्रा संत पॉल्स हाइस्कूल के प्रांगण में पहुंची, तब फादर अनिल मिंज ने वहां उपस्थित समुदाय को अपने प्रवचन द्वारा प्रभु का शुभ संदेश सुनाया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को विश्वास में सुदृढ़ रह कर इश्वर के अनुभव मंे जीने की आवश्यकता है. उन्होंने माता मरियम तथा ईसा के शिष्यों के जीवन के उदाहरणों का हवाला देते हुए भक्त जनों को इसके लिए प्रोत्साहित किया.गिरिजाघर में हुए इकट्ठा : यात्रा के अंतिम चरण का समापन विधि संपन्न करने हेतु कुर्जी पल्ली के प्रांगण में स्थित ‘प्रेरितों की रानी इश-मंदिर ‘ गिरजाघर में समस्त भक्तगण एकत्रित हुए. यहां पुरोहितों द्वारा संध्या मिस्सा पूजन विधि संपन्न की गयी. पटना के विभिन्न भागों से आकर ख्रीस्तीय विश्वासियों ने गीतों व प्रार्थनाओं द्वारा इस यात्रा को भक्तिमय व सफल बनाया. फादर जॉनसन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें