पटना: रिटायर्ड आइपीएस पीडी दोहरी ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहा कि वक्त बदलने के साथ खुद को बदलना होगा. पहले की व्यवस्था को देखें, तो सफाई व कूड़ा उठाने का कार्य एक जाति विशेष को सौंपा गया, जो चला आ रहा है.
लेकिन, अब हम सब को यह जिम्मेवारी लेनी होगी. हम ठान लेंगे तो सफाई भी होगी और जातीय विसंगतियां भी दूर होंगी. पुलिस विभाग में अनुशासन का बड़ा स्थान है. हमारे पुलिस जवान चाहेंगे, तो सफाई को अपने दिनचर्या में शामिल करके इस मुहिम को निरंतर जारी रखेंगे.
पूर्व डीजीपी डॉ एसके झा ने कहा कि हम लोग रिटायर्ड जरूर हो गये हैं, लेकिन उत्साह व हौसले में कमी नहीं आयी है. 50 साल पहले जो जोश था, वह आज भी बरकरार है. पूरा विश्वास है कि हमारे जवान सफाई अभियान को आज के कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे आगे भी बढ़ायेंगे. हम लोगों की भूमिका अब शादी में पगड़ी बांधने की परंपरा की तरह है. पगड़ी घर के बड़े बुजुर्ग बांधते हैं, इसलिए हम लोग इसमें शिरकत कर रहे हैं, बाकी कार्य हमारे जवान करेंगे. कार्यक्रम को रिटायर्ड आइपीएस जी नारायण, शिव मूर्ति राय, केएन सिन्हा, एसएसपी जितेंद्र राणा आदि ने राय रखी.