21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वाट का कनेक्शन बिल आया 30 हजार

पटना: कनेक्शन कुटीर ज्योति योजना का और बिल आया 30 हजार का. यह मामला शुक्रवार को कमिश्नर के जनता दरबार में पहुंचा. खुसरूपुर प्रखंड के बैकटपुर महादलित टोले के सुरेंद्र दास, विनोद दास, रामेश्वर दास तथा सियाशरण दास ने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत उन्होंने 30 वाट बिजली घरेलू खपत का कनेक्शन लिया […]

पटना: कनेक्शन कुटीर ज्योति योजना का और बिल आया 30 हजार का. यह मामला शुक्रवार को कमिश्नर के जनता दरबार में पहुंचा. खुसरूपुर प्रखंड के बैकटपुर महादलित टोले के सुरेंद्र दास, विनोद दास, रामेश्वर दास तथा सियाशरण दास ने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत उन्होंने 30 वाट बिजली घरेलू खपत का कनेक्शन लिया था, बीच में ही बिजली का कनेक्शन काट दिया गया और अब उन सबको 30,546 रुपये के अलग-अलग बिल थमा दिये गये हैं.

हैरान-परेशान सभी लोग शुक्रवार को कमिश्नर के जनता दरबार में न्याय की गुहार लेकर पहुंचे. सभी लोगों ने अपना-अपना बिजली बिल संलग्न करते हुए इसे माफ करने का अनुरोध किया है. कमिश्नर की अनुपस्थिति में उनके सचिव अजय कुमार ने इन सभी मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए दक्षिणी बिहार विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक अभियंता, फतुहा को भेज दिया है. जनता दरबार में ही भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नाथ सिंह भी पहुंचे, उनका आरोप था कि अंचलाधिकारी, नौबतपुर ने द बुद्घिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एमआरएस पब्लिक स्कूल, सरसात, नौबतपुर के भवन निर्माण पर रोक लगा दी है.

उन्होंने इसकी जांच और सीओ के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया. इस मामले को डीएम पटना को भेजते हुए जांच कराने और अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों से आये करीब दो दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याओं के निदान, खासकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगायी. मनेर प्रखंड से शेरपुर से आये चंदेश्वर चौधरी, फतुहा प्रखंड के प्रवीण चक से आये मनोज कुमार, कंकड़बाग पीसी कॉलोनी से आये मोहन कुमार, मसौढी प्रखंड के सोनकुकरा से आये अजय कुमार, धनरूआ प्रखंड के वीर से आये बखौरी दास, राम प्रवेश रविदास ने अपनी समस्याओं को रखा.

मंगली मोची, दुखन दास, विन्देसर दास आदि, भोजपुर जिलान्तर्गत तरारी प्रखंड के बागर से आये राजाराम राय तथा रोहतास जिलान्तर्गत बलिगांव से आये जवाहर राय ने प्रमंडलीय आयुक्त को अपने अलग-अलग आवेदनों में कहा है कि स्थानीय दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इन सभी मामलों को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें