घोषणा. वित्त मंत्री ने दिया एलपीजी सब्सिडी में कटौती का संकेतएजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार धनी लोगांे को रसोई गैस सिलिंडर (एलपीजी) पर दी जा रही सरकारी सहायता (सब्सिडी) बंद करने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को यह बात कही. जेटली ने यहां एचटी लीडरशिप सम्मिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अगला महत्वपूर्ण निर्णय यह लेना है कि क्या मेरे जैसे लोगांे को एलपीजी सब्सिडी मिलनी चाहिए. उन्हांेने कहा कि जितनी जल्दी हम इस बारे मंे फैसला करंेगे कि किसे सब्सिडी मिलनी चाहिए, वह हमारी प्रणाली के लिए उतना ही बेहतर होगा. जेटली ने कहा कि एक बार राजनीतिक नेतृत्व विशेष रूप से शीर्ष पर बैठा व्यक्ति निर्णय लेने की क्षमता रखता हो, तो जटिल फैसले भी आसान हो जाते हैं. उन्हांेने कहा कि किसी को कोयला ब्लॉक पर फैसला करने या फिर स्पेक्ट्रम अथवा प्राकृतिक संसाधनांे या डीजल और गैस मूल्य पर फैसला करने के लिए बरसांे का इंतजार नहीं करना होता.यूपीए सरकार के कदम का किया था विरोधपूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने जब खजाने पर सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए रियायती एलपीजी गैस सिलिंडरों संख्या सालाना नौ तक कर दी थी, तो मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में भाजपा ने इसका काफी विरोध किया था. बाद में लोकसभा चुनाव में संभावित नुकसान को देखते हुए मनमोहन सरकार ने रियायती सिलिंडरों की संख्या बढ़ा कर 12 कर दी थी. पटना में 448 रुपये अधिक देने पड़ेंगेसब्सिडीवाला सिलिंडर (14.2 किलो)ङ्म441.50बिना सब्सिडीवाला सिलिंडर (14.2 किलो)ङ्म990
BREAKING NEWS
अमीरों को नहीं मिलेगी सस्ती गैस
घोषणा. वित्त मंत्री ने दिया एलपीजी सब्सिडी में कटौती का संकेतएजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार धनी लोगांे को रसोई गैस सिलिंडर (एलपीजी) पर दी जा रही सरकारी सहायता (सब्सिडी) बंद करने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को यह बात कही. जेटली ने यहां एचटी लीडरशिप सम्मिट को संबोधित करते हुए कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement