पटना : पटना जंकशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22644) के यात्रियों को सेकेंड एसी कोच के जगह थर्ड एसी में सफर करना पड़ गया. सेकेंड एसी कोच नहीं मिलने के कारण एर्नाकुलम के यात्रियों ने जंकशन पर जम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे एर्नाकुलम के लिए जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगी, उस दौरान सेकेंड एसी क्लास में टिकट कराये यात्रियों को कोच दिखायी नहीं दिया. स्थिति यह रही कि यात्री इंजन से लेकर गार्ड डिब्बे तक सेकेंड एसी कोच की तलाश में दौड़ते रहे. वहीं जब डिब्बा दिखायी नहीं दिया, तो यात्री गार्ड से पूछताछ की, तब पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण सेकेंड एसी का डिब्बा नहीं लगाया गया है. इस पर यात्री नाराज हो गये और जम कर हंगामा करने लगे.
जंकशन से लेकर दानापुर तक हुआ हंगामा
सेकेंड क्लास में टिकट कराये तकरीबन 20 से अधिक यात्री मिल कर जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने डिप्टी एसएस चेंबर में आ कर डिब्बा नहीं लगाये जाने का कारण पूछने लगे. इस दौरान पता चला कि कुछ खराबी के कारण डिब्बा नहीं लगाया गया है. नाराज यात्रा ी रेल अधिकारी से सेकेंड क्लास के डिब्बा लगाने की बार-बार मांग करने लगे. बावजूद अधिकारियों की ओर से इस समस्या को दर किनार कर दिया. इससे यात्रियों की नाराजगी और अधिक बढ़ गयी और हंगामा और अधिक बढ़ गया. बढ़ते हंगामे को देखते हुए अधिकारियों ने ट्रेन को तुरंत रवाना कर दिया. लाचारी में यात्री जंकशन से तो रवाना हो गये, लेकिन दानापुर में फिर से ट्रेन चेन पुलिंग कर कोच लगाने को लेकर हंगामा करने लगे. बावजूद वहां पर भी कुछ नहीं किया गया और मजबूरन यात्री थर्ड एसी में सफर करने को मजबूर हो गये.
रेलवे का रुपये लौटाने का एलान
आक्रोशित यात्रियों का कहना है कि फूल किराया देने के बाद भी रेलवे यात्रियों को सही मायने में सुविधा नहीं दे रही है. उधर हंगामे के बाद रेलवे ने किराया वापस कर थर्ड एसी के बराबर किराये लेने का फैसला किया. अधिकारियों ने गलती मानते हुए कहा कि यह समस्या रेलवे की वजह से हुई है, इसको देखते हुए सेकेंड क्लास में टिकट कराये यात्रियों से थर्ड एसी का किराया लिया जायेगा.