पटना : भागलपुर टाउन हॉल परिसर में आमरण अनशन पर बैठे सांसद पप्पू यादव ने बिहार के 80 प्रतिशत डॉक्टरों को हवसी कहा है, इसके बाद से बिहार के चिकित्सकों में आक्रोश है और आइएमए व भासा अपनी 100 शाखा प्रभारियों को पप्पू यादव पर मामला दर्ज कराने को कहा हैं. चिकित्सक उनके इस बयान से काफी नाराज हैं कि डॉक्टर अपने पेशे के दौरान महिला मरीज को हवस का शिकार बनाना चाहते हैं.
ऐसे चिकित्सकों को खिलाफ जंग की नहीं जिहाद की जरूरत हैं और आइएमए दलाल है , जिसके ऊपर प्रतिबंध लगाना चाहिए. गुरुवार को इस बयान को लेकर आइएमए भवन में चिकित्सकों ने बैठक कर इसका निर्णय लिया है.
पप्पू यादव चिकित्सकों के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो अब सिर से ऊपर जा रहा है. इनके ऊपर लगाम लगाने के लिए अब चिकित्सक संघ मुकदमा करेगा और ऐसे नेता को जननेता बनने का कोई अधिकार नहीं है, जिसे बोलने भी नहीं आता हो.
डॉ अजय कुमार, भासा महासचिव
आइएमए को दलाल और चिकित्सकों को हवसी कहनेवाले सांसद को सोमवार को लीगल नोटिस भेजा जायेगा और आइएमए बिहार में अपनी सभी शाखा से उनके ऊपर मामला दर्ज करायेगा. इसको लेकर निर्णय हो चुका है और अब उनकी बहकी भाषा पर लगाम लगाने का समय आ गया है.
डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष