28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेसू पूर्वी के दर्जनों मुहल्लों में आज भी रहेगी आंखमिचौनी

संवाददाता, पटनाडिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने गुरुवार से 132 केवीए लाइन का मेंटेनेंस कार्य शुरू किया है, जिससे कटरा व गाय घाट ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद की गयी. इससे पटना सिटी के साथ साथ गुलजारबाग, कुम्हरार, वाचस्पति नगर, संदलपुर, शनिचरा, अशोक राजपथ के कुछ हिस्सा, सुलतानगंज, राजेंद्र नगर के कुछ हिस्सा, सैदपुर गली, मुसल्लहपुर, मछुआ टोली, […]

संवाददाता, पटनाडिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने गुरुवार से 132 केवीए लाइन का मेंटेनेंस कार्य शुरू किया है, जिससे कटरा व गाय घाट ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद की गयी. इससे पटना सिटी के साथ साथ गुलजारबाग, कुम्हरार, वाचस्पति नगर, संदलपुर, शनिचरा, अशोक राजपथ के कुछ हिस्सा, सुलतानगंज, राजेंद्र नगर के कुछ हिस्सा, सैदपुर गली, मुसल्लहपुर, मछुआ टोली, नया टोला आदि इलाकों में दस बजे से लेकर शाम के चार बजे तक बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रहा. इस दौरान आधे घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही थी, तो दो घंटे बिजली गुल हो जा रही थी. हालांकि, 132 केवीए लाइन का मेंटेनेंस अगले दो दिनों तक सुबह दस बजे से चार बजे तक किया जायेगा और दो दिनों तक बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रहेगा. पेसू जीएम राजीव अमित ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है, जिससे कतरा व गाय घाट ग्रिड को बिजली कम आपूर्ति की गयी, जिससे दोनों ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशनों में लोड शेडिंग किया गया और अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. कई इलाकों में आज डेढ़ घंटा गुल रहेगी बिजली . शुक्रवार को 11 केवीए पीजी-दो और डाकबंगला फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य दिन के 12 बजे शुरू किया जायेगा और डेढ़ बजे तक चलेगा. इससे इन दोनों फीडर से डेढ़ घंटा बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी. प्रभावित क्षेत्र .विद्यापति मार्ग, बुद्ध मार्ग, चीना कोठी, लोदीपुर, बैंक रोड, गोलघर चौराहा, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, कोतवाली, डाकबंगला चौराहा, बिस्कोमान भवन, फ्रेजर रोड, टीएन बनर्जी रोड आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें