पटना: राज्य सरकार ने रणवीर सेना प्रमुख ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की पुन: सिफारिश कर दी है. मुखिया की हत्या एक जून, 2012 को आरा के नवादा थाना अंतर्गत सुबह में टहलने के दौरान कर दी गयी थी.
इस हत्याकांड की सीबीआइ जांच को लेकर उस वक्त भी सिफारिश की गयी थी. उस दौरान सीबीआइ ने जांच को अपने हाथ में लेने से इनकार कर दिया था. मुखिया द्वारा स्थापित अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन द्वारा इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर एक साल से लगातार मांग की जा रही थी. 21 जून से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुखिया के पुत्र कुमार इंदुभूषण सहित 24 अन्य सदस्यों द्वारा कारगिल चौक पर आमरण अनशन शुरू किये जाने व सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने के बाद राज्य सरकार ने पुन: अनुशंसा भेजने का निर्णय किया.
दूसरी ओर, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार इंदुभूषण ने सरकार की इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि जब तक उनके हाथ में सीबीआइ जांच की सिफारिशवाले फैक्स की कॉपी नहीं मिल जाती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.