पटना: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के प्रति भेदभाव कर रही है. विकास योजना मद में केंद्र द्वारा धन राशि आवंटन में कटौती से बिहार का विकास प्रभावित हो रहा है.
पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की खटास का असर विकास पर पड़ रहा है. यूपीए सरकार में कांग्रेस शासित राज्य से ज्यादा राशि बिहार सरकार को विकास के लिए दिया गया. लेकिन भाजपा सरकार ने उसमें कटौती कर दिया है. चौधरी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़नेवाली सभी पार्टियों को कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए. सभी पार्टियों के मिलने से मजबूती से भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि राजद व जदयू के विलय की चर्चा उसका आंतरिक मामला है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की जयंती समारोह मनाया जायेगा. सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. मिलर स्कूल में इंदिरा गांधी का जयंती समारोह भव्य तरीके से मनेगा.