भितहां के बैरटवा गांव की घटनाबेहोशी की हालत में सरेह से बरामददो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भितहां (प. चंपारण)बैरटवा गांव के महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. आरोपितों ने पीडि़ता को चार दिनों तक सरेह में बंधक बना कर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीडि़ता के परिजन उसकी खोजबीन करने लगे और पीडि़ता की हालत बिगड़ने लगी, तो आरोपित उसे छोड़ कर भाग गये. परिजन एवं गांव के लोगों के सहयोग से खर के खेत से पीडि़ता को सोमवार की देर शाम बेहोशी की हालत में पाया गया. थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि पीडि़ता के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ नामजद कांड दर्ज किया गया है. पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए एमजेके अस्पताल, बेतिया भेजा गया है. दोनों आरोपित अपने-अपने घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 14 नवंबर को पीडि़या (भाई की रक्षा के लिए बहनों का व्रत) का गीत गाने के लिए पीडि़ता बैरटवा यादव टोली में गयी थी. पहले से घात लगाये आरोपित भुइधरवा गांव के राजू यादव उर्फ देवानंद यादव एवं बैरटवा गांव के मुन्ना यादव ने पीडि़ता को पकड़ लिया और हाथ-पैर बांध कर बंधक बना उसके साथ चार दिनों तक दुष्कर्म किया. महादलित परिवार की 14 वर्षीया लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की इस घटना से गांव में दो गुटों के लोगों के बीच तनाव है.
BREAKING NEWS
चार दिन तक बंधक बना कर लड़की से गैंगरेप
भितहां के बैरटवा गांव की घटनाबेहोशी की हालत में सरेह से बरामददो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भितहां (प. चंपारण)बैरटवा गांव के महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. आरोपितों ने पीडि़ता को चार दिनों तक सरेह में बंधक बना कर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement