ट्रैक्टर व डंपर की टक्कर में दो मजदूरों की मौत / फोटो चालक समेत दो जख्मीडंपरचालक फरार प्रतिनिधि, मसौढ़ी पटना-गया राजकीय राजमार्ग स्थित धनरूआ थाना के अतरपुरा के पास सोमवार की देर रात ट्रैक्टर व डंपर की आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी और चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये. इधर, दुर्घटना के बाद डंपर छोड़ कर चालक फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात गौरीचक थाना के बेल्दारीचक में बालू गिरा कर ट्रैक्टर तीन मजदूरों को लेकर उनके घर जा रहा था. इसी दौरान धनरूआ थाना के अतरपुरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी , जिससे ट्रैक्टर पलटी खा कुछ दूर आगे जा गिरा . इस कारण उस पर सवार धनरूआ थाना के कोल्हाचक निवासी मजदूर शंभु बिंद (23 वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि धनरूआ थाना के विरंचीपर निवासी दीनानाथ प्रसाद (40 वर्ष) , कोल्हाचक निवासी मनोज बिंद (28 वर्ष) और ट्रैक्टरचालक महुआबाग निवासी उदय कुमार (28 वर्ष) जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दीनानाथ प्रसाद को पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गयी. इधर, जख्मी मनोज बिंद व उदय कुमार को धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. दुर्घटना के बाद डंपर छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डंपर को जब्त कर लिया .
BREAKING NEWS
मसौढ़ी की खबरें / पेज 7
ट्रैक्टर व डंपर की टक्कर में दो मजदूरों की मौत / फोटो चालक समेत दो जख्मीडंपरचालक फरार प्रतिनिधि, मसौढ़ी पटना-गया राजकीय राजमार्ग स्थित धनरूआ थाना के अतरपुरा के पास सोमवार की देर रात ट्रैक्टर व डंपर की आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी और चालक समेत दो लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement