चार दशक बाद रोशन हुआ फजलीचक गांव (फोटो)विधायक ने किया उद्घाटन, गांव में उत्साहफतुहा / दनियावां . प्रखंड के फजलीचक गांव जहां पिछले चार दशक से बिजली की रोशनी लोगों ने नहीं देखा था. सोमवार को फतुहा के विधायक डॉ रामानंद यादव ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत उनके पहल पर पहुंची बिजली का फीता काट कर उद्घाटन किया. विधायक द्वारा गांव में बिजली पहुंचाने के इस पहल को गांव के लोग काफी उत्साहित है. इस खुशी को ले ग्रामीणों द्वारा जश्न मनाया गया व जम कर मछली भात का भोज का आयोजन किया गया. इसके पूर्व विधायक डॉ रामानंद यादव ने प्रखंड के निशिबूचक गांव में करीब तीन लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक के अलावे फतुहा राजद के प्रखंड नगर अध्यक्ष दयानंद यादव, प्रदेश नेता श्याम नंदन यादव, मनोज यदुवंशी, भोला यादव, राम प्रसाद, राजवली यादव, संजय पासवान, सुबोध जी पासवान, संतोष सिंह, सुधीर यादव आदि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता सरपंच जयपाल सिंह ने की. और कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई जन प्रतिनिधि इस गांव में एक किमी पैदल चल कर पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. धन्यवाद ज्ञापन वयोवृद्ध कांग्रेस नेता वृजनंदन पासवान ने की.
BREAKING NEWS
दनियावां-एक पेज 6 का लीड
चार दशक बाद रोशन हुआ फजलीचक गांव (फोटो)विधायक ने किया उद्घाटन, गांव में उत्साहफतुहा / दनियावां . प्रखंड के फजलीचक गांव जहां पिछले चार दशक से बिजली की रोशनी लोगों ने नहीं देखा था. सोमवार को फतुहा के विधायक डॉ रामानंद यादव ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत उनके पहल पर पहुंची बिजली का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement