श्रीकृष्णापुरी थाने के पुनाइचक रेलवे लाइन किनारे स्थित चाय दुकान में काम करते मिला शिवकुमार को लेकर परिजन व दुकानदार में हुई झड़प संवाददाता, पटना लालू की वर्ष 2003 में आयोजित लाठी रैली में लापता हुआ युवक शिवकुमार (35) पुनाइचक में रेलवे किनारे स्थित एक चाय दुकान में काम करता हुआ मिला. यह मूल रूप से राजगीर के कारू बिगहा का रहने वाला है. बताया जाता है कि उसी गांव का एक व्यक्ति उस चाय दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचा था और उसने शिवकुमार को देख कर पहचान लिया. इसके बाद उसने शिवकुमार के परिजनों को जानकारी दे दी. उसके परिजन पहुंचे तो शिवकुमार उन लोगों को वह नहीं पहचान पाया और इस दौरान अर्जुन पटेल से परिजनों की झड़प भी हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने मामला शांत कराया. परिजनों के साथ आया था रैली में वह अपने परिजनों के साथ रैली में भाग लेने के लिए पहुंचा था और भटक गया था. इसके बाद वह पुनाइचक में ही रेलवे लाइन के किनारे स्थित अर्जुन पटेल की चाय दुकान में पहुंचा और काम करने लगा.
लालू की लाठी रैली में गायब युवक 11 साल बाद मिला
श्रीकृष्णापुरी थाने के पुनाइचक रेलवे लाइन किनारे स्थित चाय दुकान में काम करते मिला शिवकुमार को लेकर परिजन व दुकानदार में हुई झड़प संवाददाता, पटना लालू की वर्ष 2003 में आयोजित लाठी रैली में लापता हुआ युवक शिवकुमार (35) पुनाइचक में रेलवे किनारे स्थित एक चाय दुकान में काम करता हुआ मिला. यह मूल रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement