– नगर आयुक्त ने विभागीय सचिव से पत्र लिख कर किया अनुरोध – गोपनीय कोषांग से स्टाफ यूनियन के लेटर पैड पर किया गया था फैक्ससंवाददाता, पटना नगर आयुक्त के गोपनीय कोषांग से मीडिया कार्यालयों को भेजे गये फर्जी फैक्स का मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. अब नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने विभागीय सचिव को पत्र लिख कर इसकी जांच निगरानी ब्यूरो या साइबर सेल से कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि चार नवंबर को कार्यालय बंद था, इसके बावजूद यहां के गोपनीय कोषांग से फैक्स किया गया है, जो कि गंभीर मामला है. उन्होंने कहा है कि फैक्स हेडर कॉलर आइडी से नहीं आता है, बल्कि फैक्स सेटिंग से आता है. किसी भी व्यक्ति के लिए कहीं से इस प्रकार का फैक्स भेजना अत्यंत आसान है. इस मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए आवश्यक है कि जिन नंबर पर फैक्स किया गया, उसका कॉल डिटेल्स व गोपनीय कोषांग के फैक्स नंबर की डिटेल्स की जांच की जाये, तो धोखाधड़ी करनेवाले पकड़े जा सकते हैं. गौरतलब है कि चार नवंबर की शाम सभी मीडिया कार्यालय में पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन के लेटर पैड पर फर्जी फैक्स किया गया, जिसका स्टाफ यूनियन ने खंडन किया था, साथ ही मेयर अफजल इमाम ने भी विभागीय मंत्री से मामले की जांच कराने को लेकर पत्र भेजा था.
BREAKING NEWS
फर्जी फैक्स मामले की साइबर सेल या निगरानी से जांच हो
– नगर आयुक्त ने विभागीय सचिव से पत्र लिख कर किया अनुरोध – गोपनीय कोषांग से स्टाफ यूनियन के लेटर पैड पर किया गया था फैक्ससंवाददाता, पटना नगर आयुक्त के गोपनीय कोषांग से मीडिया कार्यालयों को भेजे गये फर्जी फैक्स का मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. अब नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement