सीएनएलयू में मूट कोर्ट कंपीटीशनविदाई भाषण में चीफ जस्टिस का संबोधनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाचाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में चल रहे कॉमनवेल्थ लीगल एसोसिएशन (सीएलइए) मूट कोर्ट कंपीटीशन के साउथ एशिया राउंड का रविवार को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और पटना हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस रेखा मनहरलाल दोषित के विदाई भाषण के साथ समाप्त हो गया. जस्टिस रेखा ने कंपीटीशन के विनर एनएलआइयू, भोपाल की टीम को बधाई दी. स्टूडेंट्स को कठिन परिश्रम करने और अपने प्रोफेशन में नैतिक मूल्यों को शामिल रखने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे इसका उपयोग केवल दूसरों को न्याय दिलाने के लिए ही करें. मूट कोर्ट जैसे कंपीटीशन के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने ऐसे आयोजनों में भाग लेते रहने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया. यूनवर्सिटी के कुलपति प्रो ए लक्ष्मीकांत ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं.इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य के वन, पर्यावरण, योजना व विकास मंत्री पीके शाही ने प्रतिभागियों से कोरपोरेट जगत के ग्लैमर के खुद को बचाते हुए न्याय के लिए हमेशा संघर्ष करने की अपील की. रजिस्ट्रार एसपी सिंह ने विजेताओं को सर्टिफिकेट्स बांटे और धन्यवाद ज्ञापन किया.जम कर हुई बहसकंपीटीशन की विजेता एनएलआइयू भोपाल की टीम अब अगले साल जनवरी में स्कॉटलैंड के ग्लासगो राउंड में कंपीट करेगी. कंपीटीशन के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में एनएलएस बंगलौर, बंगलौर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, एनएलआयू भोपाल और एनयूजेएस कोलकाता शामिल थे. कंपीटीशन में टीमों के बीच खूब बहस हुई और कोलकाता का एक मामला उठा, जो डॉक्टर की लापरवाही से संबंधित था.
एनएलआइयू भोपाल ने मार ली बजी
सीएनएलयू में मूट कोर्ट कंपीटीशनविदाई भाषण में चीफ जस्टिस का संबोधनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाचाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में चल रहे कॉमनवेल्थ लीगल एसोसिएशन (सीएलइए) मूट कोर्ट कंपीटीशन के साउथ एशिया राउंड का रविवार को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और पटना हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस रेखा मनहरलाल दोषित के विदाई भाषण के साथ समाप्त हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement