24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक में पास किये नक्शे

* वास्तुविदों का खेल निरालापटना : नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश पर अवैध तरीके से बन रही बहुमंजिली इमारतों की सूची तैयार कर ली गयी है. इसके साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए स्थानीय थानों को भी सूची उपलब्ध करा दी गयी है. अब निगम से निबंधित […]

* वास्तुविदों का खेल निराला
पटना : नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश पर अवैध तरीके से बन रही बहुमंजिली इमारतों की सूची तैयार कर ली गयी है. इसके साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए स्थानीय थानों को भी सूची उपलब्ध करा दी गयी है.

अब निगम से निबंधित वास्तुविदों द्वारा पारित नक्शे की भी जांच की जायेगी और दोषी वास्तुविदों पर कार्रवाई भी की जायेगी. निगम क्षेत्र में दर्जनों इमारतें हैं, जो अवैध नक्शे पर बनायी गयी हैं. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में एक अपार्टमेंट को गलत प्लानिंग रिपोर्ट पर नक्शा पास किया गया.

इस तरह के खेल की भी जांच प्रक्रिया शुरू की गयी है. अवैध नक्शे पर बनाये गये अपार्टमेंट को तोड़ने की योजना बनायी जायेगी. श्री नारायण ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जून, 2009 से लेकर अब तक निबंधित वास्तुविदों ने निगम क्षेत्र में 5,684 नक्शे पास किये. तीन वास्तुविदों ने अपेक्षा से कहीं ज्यादा नक्शे पास किये हैं, जो सोचनीय विषय है. इसकी तहकीकात की जा रही है.

* 51 निबंधित वास्तुविद
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम से 51 निबंधित वास्तुविद हैं. इनकी जिम्मेवारी नक्शा पास करने के साथ-साथ उसके अनुरूप इमारत बन रही है अथवा नहीं, यह भी देखना है. अगर कोई बिल्डर या भूस्वामी नक्शे या बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर इमारत बना रहा है, तो निगम प्रशासन को लिखित सूचना देनी है.

कुछ वास्तुविदों ने समय-समय पर सूचना दी है, लेकिन उनकी संख्या कम है. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में वास्तुविद रमन कुमार ने 1551 नक्शे पास किये हैं, जिन पर प्राथमिकी भी दर्ज है. वहीं, अरुण कुमार ने 864 और राकेश कुमार रंजन ने 702 नक्शे पास किये हैं. इन्होंने किस आधार पर बड़ी संख्या में नक्शे पास किये, इसकी जांच की जायेगी और दोषियों पर विभागीय व आपराधिक कार्रवाई की जायेगी.

* किया जायेगा जागरूक
उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में फ्लैट खरीदनेवालों को भी जागरूक किया जायेगा. बिल्डिंग बाइलॉज व बिहार अपार्टमेंट मालिक अधिनियम के तहत अपार्टमेंट मालिकों या बिल्डरों को निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सामने पारित नक्शा, किस-किस विभाग से एनओसी लिया गया, भूस्वामी व बिल्डर का एकरारनामा आदि जानकारी सूचना पट पर प्रकाशित करना है. इसके साथ ही यह सभी जानकारी नगर निगम के वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी. इतना ही नहीं, अखबारों में विज्ञापन और होर्डिग के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें