* दावा उड़ाही का, काम अधूरा
पटना सिटी *: मॉनसून दस्तक दे चुका है. शहर को डूबने से बचाने के लिए पटना नगर निगम सिटी अंचल में नहर व नालों की उड़ाही का काम पूरा कराने का दावा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. दो बार हुई हल्की बारिश में शहर गंदगी से बजबजा गया और कई जगहों पर नालियां जाम होने से जलजमाव हो गया. इस सवाल पर निगम के अधिकारी कहते हैं कि आधा दर्जन बड़े नालों की उड़ाही बरसात के समय दोबरा करायी जायेगी. फिलहाल 25 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी निगम के लिए जलजमाव कड़ी चुनौती बना हुआ है.
– कहां-कहां हुई उड़ाही
अनुमंडल के बड़े नालों के किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने की वजह से उड़ाही कार्य में भी परेशानी होती है. इसके बाद भी दो बड़े नहर सैदपुर व जोगीपुर के साथ आठ बड़े नालों पश्चिम दरवाजा, सिटी मोट नाला, मलिया महादेव जल्ला रोड, गुरु गोविंद सिंह पथ, बंगाली कॉलोनी, पूर्वी सिटी मोट नाला व सदर गली के साथ 155 छोटे व मध्यम नालों की उड़ाही करीब दो सौ दैनिक सफाईकर्मियों को लगा करायी गयी. हालांकि, तीन सौ श्रमिकों की आवश्कता होने के कारण उड़ाही कार्य बाधित हुआ. 25 लाख की राशि अंचल में दो चरणों ( प्रथम में 10 व द्वितीय में 15 लाख) उड़ाही में दी गयी.