कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को दर्शनशास्त्र विभाग ने व्याख्यान कराया. ‘प्राचीन तथा आधुनिक मूल्यों का द्वंद: माध्यम मार्ग की खोज’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो हरिशंकर प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने वैदिक और बौद्य साहित्य के आधार पर प्राचीन मूल्यों को रेखांकित करते हुए आधुनिक मूल्यों से इसकी तुलना की. उन्होंने कहा कि यह विरोध समाज और व्यक्ति के बीच है परंतु यह नहीं कहा ज सकता की कुछ प्राचीन सिद्धांत एवं परंपरा दूषित नहीं है या कुछ आधुनिक मूल्य सार्वभौतिक नहीं है. अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है. हम भारतीय सांस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास करते हैं तो इससे न केवल नैतिक मूल्यों की रक्षा होगी बल्कि आज के आधुनिक युग में यही हमारे लिए माध्यम मार्ग होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पचना यूनिवर्सिठी दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो आरसी सिन्हा ने किया. मौके पर एमयू शाखा प्रभारी प्रो मनोज कुमार, नैक कमेटी के को-ऑर्डिनेटर प्रो जैनेंद्र कुमार झा, डॉ चंद्रदीप, प्रो प्रमोद कुमार के अलावा कॉलेज के अनेक शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थी.
BREAKING NEWS
सांस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना होगा
कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को दर्शनशास्त्र विभाग ने व्याख्यान कराया. ‘प्राचीन तथा आधुनिक मूल्यों का द्वंद: माध्यम मार्ग की खोज’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो हरिशंकर प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने वैदिक और बौद्य साहित्य के आधार पर प्राचीन मूल्यों को रेखांकित करते हुए आधुनिक मूल्यों से इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement