18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभकारी योजनाओं से वंचित है सुदूरवर्ती प्रखंड का दर्जा पाये यह प्रखंड

किसानों को नहीं मिल डीजल, वंशी (अरवल). सरकार के द्वारा किसानों को हितकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उक्त बातें भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहीं. श्री शर्मा ने कहा कि वंशी प्रखंड के किसानों को सरकार के द्वारा किया गयाडीजल अनुदान, बीज अनुदान समेत अन्य लाभों से वंचित रखा जा रहा […]

किसानों को नहीं मिल डीजल, वंशी (अरवल). सरकार के द्वारा किसानों को हितकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उक्त बातें भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहीं. श्री शर्मा ने कहा कि वंशी प्रखंड के किसानों को सरकार के द्वारा किया गयाडीजल अनुदान, बीज अनुदान समेत अन्य लाभों से वंचित रखा जा रहा है. आज किसान रोज प्रखंड मुख्यालय के चक्कर लगा डीजल अनुदान एवं खरीफ फसल के बीज के लिए लगा रहे हैं. विभागीय अधिकारी के उदासीन रवैये के कारण इस प्रखंड में बिचौलियों एवं दलालों के चंगुल में फंसा है कार्यालय. इनका कहना है कि इस सुदूर इलाके के प्रखंड का दर्जा मिलने के बाद किसानों को आस जगी थी कि अब हम लोगों को सरकारी सुविधा मिलेगी. प्रखंड बनने के बाद आज भी इस प्रखंड मुख्यालय का ओपी मुख्यालय में आने के लिए लंबी दूरी तय कर पैदल आना पड़ता है. किसान कड़ी मेहनत कर घंटा दो घंटा पैदल चल कर आज भी प्रखंड मुख्यालय आते हैं. यहां कृषि पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय में नहीं मिलने पर निराश होकर लौट जाते हैं. मंडल अध्यक्ष ने सरकार से अविलंब किसानों को डीजल अनुदान एवं खरीफ फसल के बीज के वितरण करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शीघ्र खरीफ फसल के बीज का वितरण नहीं होगा, तो किसान आंदोलन करेंगे. वहीं जिला पदाधिकारी से धान का नर्सरी बीज लगाने मंे लाखों रुपये के घोटाले का मामला बताते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें