पटना: पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को खगौल के शिवाला में शोषित सेवा संघ द्वारा संचालित ‘शोषित समाधान केंद्र’ का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों की क्षमता, दक्षता और उनके द्वारा पेश किये गये कार्यक्रम को देकर तारीफ की और उस केंद्र के बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की. आडवाणी ने कहा कि इस केंद्र को देख कर मैं बहुत प्रभावित हूं. देश में आज भी ऐसे लोग हैं जो परिश्रम कर समाज को ऊंचा उठा रहे हैं.
इस तरह के स्कूल बिहार में और बनेंगे और मुसहर जाति के उत्थान में सहयोग करेंगे. ऐसे स्कूल तभी बन सकते हैं, उन्होंने कहा कि वे काफी समय बाद पटना आये हैं. उनका पटना से रिश्ता काफी पुराना है. ठाकुर प्रसाद (केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पिता) के यहां वे पहले आया करते थे. इस बार पटना पहुंच कर उन्होंने ‘शोषित समाधान केंद्र’ के रूप में जेके सिन्हा की तपस्या को देखा.
आडवाणी ने कैंपस में बच्चों द्वारा लगाये गये चित्र प्रदर्शनी को देखा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया. समारोह में सेवनिवृत लेफ्टिनेंट जनरल व पूर्व राज्यपाल एसके सिन्हा, डॉ एए हई ने भी संबोधित किया. समारोह में अभिनेता सह भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जब पहुंचे तो खूब तालियां बजी. आडवाणी से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा करीब 15 मिनट तक वहां रुके और फिर निकल गये. शोषित सेवा संघ के संस्थापक व अध्यक्ष जेके सिन्हा ने कहा कि उनका लक्ष्य स्कूल चलाना नहीं, बल्कि समुदाय में परिवर्तन करना है. परिवर्तन के लिए सब कुछ सरकार को छोड़ दिया जाये यह सही नहीं है.