फोटो सरोज – 200 जवानों के बीच रवाना हुई पटना गया व बक्सर सवारी गाड़ी- बक्सर सवारी गाड़ी में ड्राइवर व गार्ड अलग से नहीं लगेंगे तो रोजना होगा हंगामा- डाउन में ट्रेन लेट आने से अप में लेट होता है परिचालनसंवाददाता, पटनादो दिनों के हंगामे के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना- गया व पटना-बक्सर सवारी गाड़ी को अपने तय समय पर रवाना किया गया. हंगामे का असर रहा कि रेलवे पुलिस ने करीब 200 अतिरिक्त जवानों को जंकशन पर लगाया गया था और ट्रेन को बिना हंगामे सही से रवाना किया. हालांकि, ट्रेन को सुरक्षित तौर पर रवाना तो कर दिया गया लेकिन रेलवे ने फिर अपनी गलती सुधारी नहीं है. दरअसल, पटना गया (63231) सवारी गाड़ी और (63255) पटना बक्सर सवारी गाड़ी के ड्राइवर व गार्ड एक ही हैं. डाउन में दोनों ट्रेनों अपने तय समय से एक घंटे लेट आती हैं. ऐसे में न तो ट्रेन का मेंटनेंस सही तरीके से हो पाता है और नहीं धुलाई. मजबूरन ट्रेन को जैसे-तैसे रवाना कर दिया जाता है. क्यो हो रहा हंगामारेलवे सूत्रों की माने तो अगर ट्रेन रूट सिस्टम यानी टीआरएस की ओर से बक्सर सवारी गाड़ी में अलग से ड्राइवर और गार्ड की नयुक्ति नहीं किया गया तो रोजाना हंगामा व यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. गया की ट्रेन लेट आने ड्राइवर व गार्ड बिना फ्रेश हुए ही बक्सर सवारी गाड़ी में तैनात कर दिये जाते हैं, क्योंकि यह गाड़ी प्लेटफॉर्म पर पहले से ही बक्सर जाने के लिए खड़ी रहती है. वहीं अगर ड्राइवर व गार्ड कभी फ्रेश होने चले गयें तो ट्रेन लेट हो जाती है और यात्री हंगामा करने लगते हैं.
BREAKING NEWS
सुरक्षा के बीच रवाना हुई सवारी गाड़ी
फोटो सरोज – 200 जवानों के बीच रवाना हुई पटना गया व बक्सर सवारी गाड़ी- बक्सर सवारी गाड़ी में ड्राइवर व गार्ड अलग से नहीं लगेंगे तो रोजना होगा हंगामा- डाउन में ट्रेन लेट आने से अप में लेट होता है परिचालनसंवाददाता, पटनादो दिनों के हंगामे के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement