पटना. केंद्रीय टीम ने पटना व मधुबनी के अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को हेल्थ सोसाइटी में स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर के साथ बैठक की, जिसमें हेल्थ सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी सहित पटना व मधुबनी के सिविल सर्जन मौजूद थे. बैठक में अस्पताल कर्मियों के बारे में बताते हुए टीम में शामिल डॉ हलधर ने कहा कि बख्तियारपुर में बना पीएचसी में सुविधाएं ठीक हैं. लेकिन, अधिकांश अस्पतालों में कर्मचारी व दवा की कमी देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक 20 सदस्यीय टीम ने बिहार में केंद्र सरकार की योजना का जायजा लिया. खासकर टीकाकरण प्रोग्राम की सराहना की गयी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के चलते जेई पॉजिटिव के मरीज नहीं मिले हैं. पोलियो अभियान को लेकर भी ऊपर से नीचे तक पूरी ईमानदारी से काम हुआ है, जिसके कारण पोलियो मरीज नहीं मिले हैं. अगर उसी तरह अस्पतालों में चिकित्सक, दवा व कर्मचारियों की पूरी व्यवस्था कर दी जाये, तो मरीजों का इलाज उनके घर के पास हो जायेगा. लेकिन, ऐसा अभी नहीं हो पाता है. टीम अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप देगी. दूसरी ओर टीम ने मधुबनी के पीएचसी में सुविधा बढ़ाने की बात कहीं. स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने टीम को आश्वासन देते हुए कहा कि कर्मचारी की बहाली हो रही है और दवा की खरीद के लिये निर्देश जारी है कि वह शॉर्ट टेंडर के जरिये दवा की खरीद करें. बाकी कमियों को पहले से चिह्नित कर उसको पूरा किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
केंद्रीय टीम ने निरीक्षण के बाद किया स्वास्थ्य समिति की अंतिम बैठक
पटना. केंद्रीय टीम ने पटना व मधुबनी के अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को हेल्थ सोसाइटी में स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर के साथ बैठक की, जिसमें हेल्थ सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी सहित पटना व मधुबनी के सिविल सर्जन मौजूद थे. बैठक में अस्पताल कर्मियों के बारे में बताते हुए टीम में शामिल डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement