35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए अधिकारी व जवान

पटना. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना स्थित बिहार सेक्टर मुख्यालय में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीआरपीएफ के उन अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने पुलिस व वीरता पदक से सम्मानित किया था. […]

पटना. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना स्थित बिहार सेक्टर मुख्यालय में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सीआरपीएफ के उन अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने पुलिस व वीरता पदक से सम्मानित किया था. मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीव प्रसाद और संजीव शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जवान मौजूद थे. सीआरपीएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीआरपीएफ के 75वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड की सलामी ली. मौके पर सीआरपीएफ के इतिहास की चर्चा करते हुए बताया गया कि आजादी से पहले इस सुरक्षा बल की स्थापना वर्ष 1939 में मध्य प्रदेश के नीमच में की गयी थी. तब यह सुरक्षा बल ‘क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस’ के नाम से जाना था. फिलहाल इस सुरक्षा बल की देश भर में 229 बटालियन है और यह दुनिया का सबसे बड़ा सशस्त्र पुलिस बल है. इसके देश में 39 ग्रुप केंद्र, 14 प्रशिक्षण संस्थान, चार बेस अस्पताल व 17 कंपोजिट अस्पताल हैं. इसके अलावा इस केंद्रीय सुरक्षा बल के पास तीन महिला बटालियन, दस कोबरा बटालियन, दस द्रुत कार्य बल, दो एनडीआरएफ बटालियन है. यह बल देश के विभिन्न भागों में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी निभा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें