35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में चार ट्रक लुटेरे गिरफ्तार

लूट की हाइवा व बोलेरो भी बरामद, तीन फरारलुटेरे पटना, नालंदा, गया व रोहतास में सक्रियऔरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के सरगना रामबाबू श्रीवास्तव को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट की हाइवा व एक बोलेरो बरामद की गयी. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने […]

लूट की हाइवा व बोलेरो भी बरामद, तीन फरारलुटेरे पटना, नालंदा, गया व रोहतास में सक्रियऔरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के सरगना रामबाबू श्रीवास्तव को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट की हाइवा व एक बोलेरो बरामद की गयी. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरोह का सरगना रामबाबू श्रीवास्तव अकोढ़ीगोला (रोहतास) का रहनेवाला है. गिरोह के अन्य सदस्य धनंजय कुमार, विजय यादव उर्फ संजय यादव मिरताही व राजमुनि सिंह बासेखाप (थाना फेसर) के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन अन्य सदस्य मिथिलेश पासवान (ओवरब्रिज औरंगाबाद), विमलेश सिंह (रामपुर) व पप्पू पासवान उर्फ पप्पू कहार (टेंगरा) भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर कील लगा कर झारखंड से आ रहे एक हाइवा को पंक्चर कर दिया और उसके पीछे आ रहे उसी कंपनी के हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया. उसके चालक के हाथ-पांव बांध कर अरहर के खेत में छोड़ दिया और हाइवा लेकर फरार हो गये. सूचना पाकर रिसियप थाने की पुलिस ने उनका पीछा किया. आमस के समीप टोल प्लाजा पर सभी पकड़े गये. अपराधी एक बोलेरो में थे. पुलिस ने बोलेरो व हाइवा दोनों को बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि रामबाबू श्रीवास्तव का गिरोह पटना, नालंदा, गया व रोहतास में भी वांटेड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें