28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो फुट की रानी, जोड़ा लगानेवाले को एक लाख का इनाम

फोटो नंबर-1-रानी को देखते लोग सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी है रानी नाम की घोड़ीभारत में नहीं पायी जाती इस नस्ल की घोड़ीहाजीपुर. एशिया के सुप्रसिद्ध व ऐतिहासिक सोनपुर मेले में एक अनोखी घोड़ी रानी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेला घूमने आये सभी लोग उसे देखने को बेताब हैं. […]

फोटो नंबर-1-रानी को देखते लोग सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी है रानी नाम की घोड़ीभारत में नहीं पायी जाती इस नस्ल की घोड़ीहाजीपुर. एशिया के सुप्रसिद्ध व ऐतिहासिक सोनपुर मेले में एक अनोखी घोड़ी रानी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेला घूमने आये सभी लोग उसे देखने को बेताब हैं. मालूम हो कि वर्षों से लगातार इस मेला में आ रहे घोड़ों के शौकीन समस्तीपुर जिला निवासी मुखिया डोमन राय की यह घोड़ी है. इनके पास तीन घोड़े और एक घोड़ी है. वे बताते हैं कि पांच वर्ष पूर्व इस घोड़ी को उन्होंने पाकिस्तान के एक व्यापारी से खरीदा था. इस अनोखी घोड़ी का नाम रानी है. श्री राय कहते हैं कि जो भी पूरे भारत में इस घोड़ी की लंबाई का दूसरा घोड़ा लायेगा उसे इनाम में एक लाख रुपये दिया जायेगा. यह रानी घोड़ी की लंबाई महज दो से ढाई फिट की है. इनकी मानें तो वे भारत के राजस्थान, पुष्कर, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में घोड़ा रेस के लिए जाते हैं. वर्तमान में इनका घोड़ा राजा बलिया के ददरी मेले में प्रथम पुरस्कार पाया है. राज्यों के भ्रमण के दौरान उन्हें यह नाटी घोड़ी मिली. यह एक अलग नस्ल की घोड़ी है, जो भारत में नहीं पायी जाती है. इसे देखने के लिए मेला में पहुंचे बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जो भी आता है उसे हैरानी से एक नजर देख कर अपने मोबाइल में एक तसवीर कैद कर लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें