35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है मेला

हरिहर क्षेत्र हाजीपुर. धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को समेटे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला प्रदेश के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बना हुआ है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी तथा औद्योगिक संस्थाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल से लोगों का उत्साह बना हुआ है. प्रतिदिन उमड़ती भीड़ मेले के प्रति उनके प्रेम को व्यक्त करती है. सभी […]

हरिहर क्षेत्र हाजीपुर. धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को समेटे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला प्रदेश के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बना हुआ है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी तथा औद्योगिक संस्थाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल से लोगों का उत्साह बना हुआ है. प्रतिदिन उमड़ती भीड़ मेले के प्रति उनके प्रेम को व्यक्त करती है. सभी प्रदर्शनी और विभाग अपने संबंधित जानकारियों और विशेषताओं को बता रहे हैं. साथ ही आम लोगों के फायदे और नुकसान की जानकारी देते हैं. पर्यटन विभाग, ग्राम श्री, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, मत्स्य आदि दर्जनों विभागों की सक्रियता से मेले की छटा में चार चांद लग रहे हैं. वहीं, थियेटर और डिजनीलैंड में लगे विभिन्न तरह के झूलों से मेला देर रात तक गुलजार रहता है. ठंड बढ़ने के बाद भी लोगों में मेला घूमने का उत्साह कम नहीं हुआ है. सारण एवं वैशाली जिला प्रशासन ने इसकी धार्मिकता और विरासत को बचाये रखा है, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है. प्रदर्शनी में बांस, जूट, केला आदि से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी लोग जोर-शोर से कर रहे हैं. एक ओर मधुबनी पेंटिंग लोग पसंद कर रहे हैं, तो दूसरी ओर बांस से बनी कलाकृति. मत्स्य विभाग मछलियों के उत्पादन और पालन की जानकारी दे रहा है. विद्युत विभाग की ओर से मेले में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है. इधर, पुलिस विभाग की पैनी नजर मेले में शांति और व्यवस्था कायम रखने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें