संवाददाता, पटना आर ब्लॉक का एक गेट बुधवार को सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के प्रदर्शन के कारण घंटों बंद रहा. इसके कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. कई इलाकों में वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे. हालांकि इससे निबटने के लिए यातायात पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों की टीम मीठापुर आरओबी, बुद्ध मार्ग व अदालत गंज मार्ग में तैनात कर दी गयी थी. मीठापुर आरओबी की ओर से आर ब्लॉक की ओर जानेवाले वाहनों को बुद्ध मार्ग की ओर जाने का इशारा किया जा रहा था और बुद्धमार्ग में चरपहिया वाहनों के आने पर उन्हें सीधे तारामंडल से इनकम टैक्स गोलंबर की ओर जाने का निर्देश दिया जा रहा था. केवल दोपहिया वाहनों को बुद्ध मार्ग से अदालत गंज मार्ग में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी. आर ब्लॉक गोलंबर से भाजपा कार्यालय होते हुए अदालत गंज मार्ग की ओर से ही चरपहिया वाहनों को बुद्धमार्ग की ओर जाने की इजाजत दी जा रही थी. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन जाम से छुटकारा नहीं. देर शाम तक आर ब्लॉक के एक ही गेट से वाहनों को आने-जाने देने के कारण वहां भी जाम लग गया था.
टीइटी जोड़. शहर में रही जाम की स्थिति, पुलिस अफसरों के छूटे पसीने
संवाददाता, पटना आर ब्लॉक का एक गेट बुधवार को सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के प्रदर्शन के कारण घंटों बंद रहा. इसके कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. कई इलाकों में वाहन धीरे-धीरे रेंगते रहे. हालांकि इससे निबटने के लिए यातायात पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों की टीम मीठापुर आरओबी, बुद्ध मार्ग व अदालत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement