36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन,एयरपोर्ट व अस्पताल छोड़ अन्य एटीएम बंद,सं

– पैसा निकालने के लिए परेशान रहे लोग संवाददाता,पटना देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर राजधानी की एटीएम पर भी दिखा. हालांकि जरूरत मंद की सुविधाको देखते हुए पटना जंकशन,एयरपोर्ट व अस्पताल के समीप की एटीएम को बैंक संगठनों ने बंद नहीं कराया. किदवईपुरी समेत कुछ इलाकों की एटीएम भी खुला रहीं जबकि बोरिंग रोड,एग्जीवशन रोड,गांधी […]

– पैसा निकालने के लिए परेशान रहे लोग संवाददाता,पटना देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर राजधानी की एटीएम पर भी दिखा. हालांकि जरूरत मंद की सुविधाको देखते हुए पटना जंकशन,एयरपोर्ट व अस्पताल के समीप की एटीएम को बैंक संगठनों ने बंद नहीं कराया. किदवईपुरी समेत कुछ इलाकों की एटीएम भी खुला रहीं जबकि बोरिंग रोड,एग्जीवशन रोड,गांधी मैदान,अशोक राजपथ, कंकड़बाग व अनिसाबाद स्थित मुख्य इलाकों की एटीएम बंद रहीं. सरकारी बैंकों की एटीएम जहां स्वत: बंद रहीं, वहीं प्राइवेट क्षेत्र की एटीएम को बैंक संगठनों ने बंद कराया. मुख्य इलाकों में स्थित बैंक शाखा समेत एटीएम के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. पैसा निकालने के लिए लोग घंटों परेशान रहे. आम दिन में जहां एटीएम से पैसा निकालने वालों की लंबी कतार लगी रहती है,वहीं बुधवार को एटीएम सुनी रहीं. बोरिंग रोड,आयकर गोलंबर,एग्जीविशन रोड,फ्रेजर रोड,कंकड़बाग,नाला रोड,महेंद्रू व खाजपुरा समेत सभी बैंकों की एटीएम बंद रहीं. बाहर में केवल गार्ड थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें