पटना. बिना जरूरी कागजात और वाणिज्य कर दिये बिना माल लाने वाले पांच ट्रकों को वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ा है. ये ट्रक पटना बाइपास के पास जीरो माइल और बिहटा रूट पर पकड़े गये हैं. इन पांच ट्रकों में दो पर कोयला, एक पर कागज और दो ट्रांसपोर्ट के ट्रक जब्त किये गये हैं, जिस पर कुछ अन्य तरह के माल लदे हुए हैं. सभी ट्रकों पर लदे मालों की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है. सभी माल पटना के स्थानीय व्यापारियों की है, जो दूसरे राज्यों से बिना टैक्स दिये और उचित कागजात बनाये चोरी-छिपे यहां लाये जा रहे थे. विभागीय पदाधिकारी तहकीकात में लगे हैं. मालूम हो कि पटना-फतुहा रोड पर द ग्रेट पंजाब उर्फ पटियाला ट्रांसपोर्ट के कार्यालय और इसके पांच ट्रकों पर छापेमारी हुई थी. अभी इसके दो गोदाम और दो ट्रकों पर लदे माल की जांच चल रही है. इसके बाद ही पता चलेगा कि कितने की गड़बड़ी हुई है. फिलहाल करीब 50 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है, जो बिना टैक्स का है. इन पर करीब 8-10 लाख रुपये का जुर्माना होने का अनुमान है.
BREAKING NEWS
बिना कागजात माल ढोते पकड़ाये पांच ट्रक
पटना. बिना जरूरी कागजात और वाणिज्य कर दिये बिना माल लाने वाले पांच ट्रकों को वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ा है. ये ट्रक पटना बाइपास के पास जीरो माइल और बिहटा रूट पर पकड़े गये हैं. इन पांच ट्रकों में दो पर कोयला, एक पर कागज और दो ट्रांसपोर्ट के ट्रक जब्त किये गये हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement