28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ दास के बचाव में उतरे यूपी कैडर का आइपीएस अफसर

केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आरोप प्रकरणअमिताभ ठाकुर ने भी गिरिराज के खिलाफ आरोपों की जांच करने की मांग कीसंवाददाता,पटनाकेंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बिहार पुलिस की खुफिया शाखा के आइजी को पत्र लिखनेवाले बिहार मानवाधिकार आयोग के पुलिस अधीक्षक अमिताभ कुमार दास के समर्थन में उत्तर प्रदेश […]

केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आरोप प्रकरणअमिताभ ठाकुर ने भी गिरिराज के खिलाफ आरोपों की जांच करने की मांग कीसंवाददाता,पटनाकेंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बिहार पुलिस की खुफिया शाखा के आइजी को पत्र लिखनेवाले बिहार मानवाधिकार आयोग के पुलिस अधीक्षक अमिताभ कुमार दास के समर्थन में उत्तर प्रदेश के चर्चित आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर खुल कर सामने आ गये हैं. अमिताभ ठाकुर ने बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिलाल नाजकी, राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर को पत्र लिख कर कहा है कि बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के साहस की प्रशंसा होनी चाहिए. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली में अगस्त 2014 में हुए संशोधन, जिसमें प्रत्येक आइपीएस अधिकारी से संविधान की सर्वोच्चता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति वचनबद्ध रहने और भारत की संप्रभुता, अखंडता, देश की सुरक्षा और लोक व्यवस्था की रक्षा करने की अपेक्षा की गयी है, का हवाला देते हुए ठाकुर ने कहा कि अमिताभ दास ने जो भी किया वह इन नियमों के तहत उनकी ड्यूटी में आता है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता कि अमिताभ दास फील्ड ड्यूटी की जगह बीएचआरसी में तैनात हैं. अमिताभ ठाकुर ने दास द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करने तथा उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि दास के खिलाफ तभी कार्रवाई की जाये, जब यह साबित हो जाये कि उनके आरोप गलत थे और किसी खास उद्देश्य से लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें