मुंबई : शेयर बाजार में तेजी जारी है. बीएसइ सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 28,000 से ऊपर बंद हुआ. इसी तरह कारोबार के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,400 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया. 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 98.84 अंक ऊपर 28,008.90 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स ने 41.43 अंक की बढत हासिल की. सेंसेक्स को 27,000 के स्तर से 28,000 के स्तर पर पहुंचने में 45 दिन लगे. निफ्टी पहली बार बुधवार को 8,400 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर गया और अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 8,415.05 अंक को छू गया. हालांकि, अंतिम पहर कुछ मुनाफा वसूली से यह 8,400 के स्तर से नीचे आया और 20.65 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उंचाई 8,383.30 अंक पर बंद हुआ.क्या है कारण : कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट और सुधारों में तेजी की उम्मीद से बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 458.04 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की. बाजार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में और कमी आने की उम्मीद है. इससे ब्याज दर में कटौती की गुंजाइश बढ़ेगी.
BREAKING NEWS
सेंसेक्स 28000 के पार
मुंबई : शेयर बाजार में तेजी जारी है. बीएसइ सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 28,000 से ऊपर बंद हुआ. इसी तरह कारोबार के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,400 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया. 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 98.84 अंक ऊपर 28,008.90 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स ने 41.43 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement