22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थकों ने खूब मनाया जश्न

पटना : भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह व रामकृपाल यादव के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. नवादा के सांसद गिरिराज सिंह के आवास पर समर्थकों ने पटाखे छोड़े ओर मिठाइयां बांटीं. पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के आवास पर पाटलिपुत्र सोशल यूथ आर्गेनाइजेशन ने गोसाईटोला मोड़ पर […]

पटना : भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह व रामकृपाल यादव के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. नवादा के सांसद गिरिराज सिंह के आवास पर समर्थकों ने पटाखे छोड़े ओर मिठाइयां बांटीं. पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के आवास पर पाटलिपुत्र सोशल यूथ आर्गेनाइजेशन ने गोसाईटोला मोड़ पर जश्न मनाया.
आर्गेनाइजेशन के पिंटू यादव ने कहा कि रामकृपाल यादव को मंत्री बनाने से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों में खुशी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार को उचित सम्मान देने के लिए प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय और नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह और राम कृपाल यादव को बधाई दी है. सांसद आरके सिन्हा ने कहा है कि इन नेताओं के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से बिहार का विकास होगा.
पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, विनय सिंह, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, डॉ संजीव चौरसिया, उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, विश्वनाथ भगत, डॉ संजय मयूख, मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, संजय सिंह टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, डॉ उषा विद्यार्थी, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, ब्रजेश सिंह रमण, मिथिलेश तिवारी, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट व संजय रुंगटा ने बधाई दी है.
तीन सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद रामचंद्र पासवान, महबूब अली कैसर, सूरजभान सिंह, पूर्व विधायक राम नरेश सिंह, सत्यानंद शर्मा, पार्टी के प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
विधानसभा चुनाव पर नजर
पटना : केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में बिहार से तीन और सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल कर भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लेते हुए पुराने वोट बैंक को मजबूत करते हुए बिहार के यादवों में पैठ बनाने की कोशिश की है. राजनीतिक समीक्षकों के अनुसार बिहार में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के महागंठबंधन में यादव, मुसलिम और पिछड़ी- अतिपिछड़ी जाति के वोट को बांटे या कमजोर किये बगैर भाजपा के लिए चुनावी राह आसान नहीं होगी.
इसीलिए पार्टी ने रामकृपाल यादव को मंत्री बना कर यादव वोट बैंक में सेंध मारने की कोशिश की है. पार्टी को उम्मीद है कि पहले से मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं की अपनी मजबूत पहचान से पूर्व के वोट बैंक को बनायेरखने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में तीन सांसदों को शामिल होने के साथ ही बिहार से अब आठ मंत्री हो चुके हैं.
अब तक बिहार को छोड़ देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां से आठ केंद्रीय मंत्री हों. इसमें रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, धर्मेद्र प्रधान, रामविलास पासवान व उपेंद्र कुशवाहा के अलावा राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव हैं. गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव को मंत्रिमंडल में शामिल कर भाजपा ने दो मजबूत आधारवाली जातियों के वोट में पकड़ को मजबूत करने का बड़ा प्रयास किया है. विधानसभा चुनाव शुरू होने का अब मुश्किल से नौ से दस माह बचा है. ऐसे में आठ सांसदों को मंत्री बना कर चुनाव में पकड़ मजबूत कराने की कोशिश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें