Advertisement
विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
पटना : गुरुवार की देर रात पत्रकार नगर थाने के दक्षिणी गोलंबर के पास निर्माणाधीन मकान में एक विक्षिप्त महिला के साथ तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला की चीख-पुकार सुन कर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और वहां से तीन अपराधियों राकेश कुमार उर्फ भूपुल […]
पटना : गुरुवार की देर रात पत्रकार नगर थाने के दक्षिणी गोलंबर के पास निर्माणाधीन मकान में एक विक्षिप्त महिला के साथ तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया.
महिला की चीख-पुकार सुन कर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और वहां से तीन अपराधियों राकेश कुमार उर्फ भूपुल (सचिवालय कॉलोनी ए/18, पत्रकार नगर), रजनीश उर्फ सागर (मकान संख्या 71, न्यू चित्रगुप्त नगर, पत्रकार नगर) व विक्की कुमार (राजेंद्र नगर, वैशाली सिनेमा के पीछे, कदमकुआं) को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से दो पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किये गये हैं. पकड़े गये राकेश और रजनीश पर पत्रकार नगर व अगमकुआं थाने में कई मामले दर्ज हैं.
ये तीनों अपराधी राहगीरों से लूटपाट करने के उद्देश्य से गुरुवार की रात घूम रहे थे. इसी बीच उक्त महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वहां पहुंच गयी और तीनों पकड़े गये. इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इन अपराधियों को पकड़ने में शामिल रहे तमाम पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement