27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामोरचा अच्छी पहल : येचुरी

पटना. माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य व सांसद सीताराम येचुरी ने कहा कि समाजवादी विचारधारावाली पार्टियां एक होने की कोशिश कर रही हैं, यह एक अच्छी पहल है. वाम दल इन दलों के साथ हो सकते हैं, लेकिन पहले तो आधार तय होने दीजिए. वाम दल सिर्फ चुनाव के लिए कोई गंठबंधन नहीं करता. […]

पटना. माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य व सांसद सीताराम येचुरी ने कहा कि समाजवादी विचारधारावाली पार्टियां एक होने की कोशिश कर रही हैं, यह एक अच्छी पहल है. वाम दल इन दलों के साथ हो सकते हैं, लेकिन पहले तो आधार तय होने दीजिए. वाम दल सिर्फ चुनाव के लिए कोई गंठबंधन नहीं करता.
वह शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवादाता सम्मेलन में सवालों का जवाब दे रहे थे. भाजपा के खिलाफ जनता परिवार की छह दलों ने गुरुवार को महामोरचा के गठन का एलान किया था. इस मौके पर जदयू नेता नीतीश कुमार कहा था कि हम वाम दलों से भी संपर्क करेंगे.
श्री येचुरी ने कहा कि वामपंथी एकता के बिना देश में वैकल्पिक सरकार नहीं बन सकती. पिछले 10 वर्षो में केंद्र में बिना वामपंथी दलों के समर्थन के सरकार नहीं बनी. उन्होंने स्वीकार किया कि बदली हुई परिस्थितियों में माकपा अपनी नीति और योजना बदलने पर विचार कर रही है. इस पर लगातार मंथन हो रहा है. अप्रैल, 2015 में पार्टी की बैठक में इस पर मुहर लगेगी.
माकपा बिहार,यूपी, ओड़िशा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में अपनी ताकत और मजबूत बनायेगी. जनसमस्याओं को लेकर पार्टी आठ से 14 दिसंबर तक देश में जनसंघर्ष करेगी. पार्टी इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार विकास, गरीबों के कल्याण, खेती, बिजली उत्पादन और शिक्षा के मोरचे पर ठोस काम नहीं कर रही है. आरएसएस की ओर से लव जिहाद और अनर्गल बातें की जा रही हैं. दिल्ली में चुनाव होनेवाले हैं. वहां कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव कायम किया जा रहा है. इस नाम पर भाजपा समर्थन बटोरने में लगी है. प्रधानमंत्री उदारवादी नीतियों को लाने का दावा कर रहे हैं. कोयला और मिनरल के निजीकरण के संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि खान-खदान और उद्योगों के निजीकरण से मुनाफा जरूर होगा, लेकिन रोजगार नहीं बढ़ेंगे. कभी देश की समस्याओं की अनदेखी कर विदेश यात्रा पर जाने को लेकर भाजपा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का विरोध करती थी, लेकिन आज खुद उनके पीएम नरेंद्र मोदी संसद का सत्र शुरू होने के पहले विदेश दौरे पर निकल रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में माकपा के राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर और सवरेदय शर्मा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें