27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट आया प्लेन, छूटी ट्रेन

पटना: गुरुवार को दिल्ली से आनेवाला एयर इंडिया का विमान एआइ 419 सवा घंटे की देरी से करीब 10.45 बजे आया. इससे नाराज यात्रियों ने शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि दिल्ली में क्रू मेंबरों के लेट विलंब से आने की वजह से उड़ान में देरी हुई. विमान एआइ 409 भी तीन घंटे की देरी […]

पटना: गुरुवार को दिल्ली से आनेवाला एयर इंडिया का विमान एआइ 419 सवा घंटे की देरी से करीब 10.45 बजे आया. इससे नाराज यात्रियों ने शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि दिल्ली में क्रू मेंबरों के लेट विलंब से आने की वजह से उड़ान में देरी हुई. विमान एआइ 409 भी तीन घंटे की देरी से पटना पहुंचा.

इनमें कई ऐसे यात्री थे, जो दिल्ली के रास्ते कहीं और से आ रहे थे. उनमें से कुछ यात्रियों को ट्रेन से बिहार के दूसरे जिलों में जाना था. फ्लाइट देरी से पहुंचने से भागलपुर जानेवाले दो-तीन यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. यात्री इकबाल अंसारी ने कहा कि गुरुवार को पटना आने के लिए एयर इंडिया का विमान पकड़ा. घंटे भर बाद भी जब विमान ने उड़ान नहीं भरा, तो हम लोगों ने इसका कारण पूछा. वहां पता चला कि क्रू मेंबर विलंब से पहुंचे, इस वजह से उड़ान प्रभावित हुई. यात्री मनोज राय ने कहा कि मेरे पापा एयर इंडिया के विमान एआइ 419 से पटना आ रहे थे. आरा जिले से गाड़ी रिजर्व कर हम लोग पापा को रिसीव करने आये हैं. लेकिन, यहां आने के बाद पता चला कि फ्लाइट लेट आयेगी.

अधिकारियों ने कहा, कुहासे की वजह से हुई देरी

एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि उड़ानों में देरी का कारण क्रू मेंबरों का विलंब से आना नहीं, बल्कि पूर्वी भारत में छाया कोहरा है. कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से अधिकतर विमान दो-तीन घंटे की देरी से पटना के लिए उड़ान भर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें