27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक साथ, अब दो-दो हाथ

पटना: बंद के दौरान वीरचंद पटेल पथ पर भाजपा कार्यालय के पास जदयू व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन, राजेश कुमार डब्ल्यू, राजेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, ललन आजाद , पतंजलि पांडेय, नीरज कुमार सिंह व राजीव रंजन के सरकारी अंगरक्षक रामानंद मंडल घायल हो गये. राजेश […]

पटना: बंद के दौरान वीरचंद पटेल पथ पर भाजपा कार्यालय के पास जदयू व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन, राजेश कुमार डब्ल्यू, राजेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, ललन आजाद , पतंजलि पांडेय, नीरज कुमार सिंह व राजीव रंजन के सरकारी अंगरक्षक रामानंद मंडल घायल हो गये. राजेश कुमार डब्लयू का सिर फट गया है. वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की कोषाध्यक्ष फहमिदा खानम समेत आधा दर्जन महिलाएं चोटिल हो गयीं. दोनों पक्षों ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी दी है.

कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. सभी घायलों को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में भरती कराया गया. यहां उन्हें टेटनस का इंजेक्शन देने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच के न्यूरो सजर्न डॉ एके अग्रवाल ने बताया कि राजीव रंजन, नीरज सिंह व डब्लू कुमार के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. तीनों के सिर में टांका दिया गया है.डॉ अग्रवाल ने कहा कि सिटी स्कैन सामान्य है, लेकिन अब भी चोट भरने में समय लगेगा. इन्हें आइसीयू में रखा गया है. जहां इसकी स्थिति सामान्य है. शेष तीन कार्यकर्ताओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

क्या है मामला : पार्टी कार्यालय से राजीव रंजन के नेतृत्व में तीन दर्जन जदयू कार्यकर्ता बिहार बंद का विरोध करते जैसे ही भाजपा कार्यालय के पास पहुंचा, वैसे ही किसी बात को लेकर भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडे लगे डंडे को हथियार बनाया और एक दूसरे पर हमला बोल दिया. इससे आधा घंटे तक वीरचंद पटेल पथ रणक्षेत्र में तब्दील रहा. जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. एसएसपी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय से भी बात की.

दोनों ओर से मामला दर्ज
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव प्रसाद ने बताया कि हमलोग बिहार बंद के विरोध में शांतिपूर्ण जुलूस निकाल रहे थे. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला बोल दिया और महिलाओं से भी बदसलूकी और मारपीट की. आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया गया और मेरे गले से 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली है.

उन्होंने इसके लिए सौरभ कुमार त्रिपाठी (राजीव नगर रोड संख्या 18) समेत दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की कोषाध्यक्ष फहमिदा खानम ने पुलिस को बताया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद और अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने महिलाओं पर हमला कर दिया, उनके साथ रोजी, मेहरून, साधिता आदि को चोटें आयी हैं. इन दोनों नेताओं और उनके साथ रहे कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. फहमिदा खानमके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें