पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे को मंगलवार को आपदा राहत की टीम ने सपरिवार केदारनाथ मंदिर से निकाला. दो चरणों में चलाये गये ऑपरेशन में उनके पूरे परिवार को निकाल कर रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में रखा गया है.
आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि बिहार के आपदा नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि पहले श्री चौबे को केदारनाथ से निकाल कर पिथौरागढ़ के फाता नामक स्थान पर ले जाया गया.
प्रयाग के आपदा नियंत्रण कक्ष और जिलाधिकारी द्वारा सूचना दी गयी है कि उनके परिवार के सदस्यों को भी केदारनाथ से निकाल कर गुप्तकाशी पहुंचा दिया गया है. पूर्व मंत्री अपने परिवार के साथ सकुशल हैं. बिजली व टेलीफोन लाइन ध्वस्त होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका है. उनके निजी सहायक रामेश्वर ने बताया कि वह बुधवार को देहरादून पहुंच जायेगे.