सूची में छह करोड़ 3 लाख 62 हजार 197 वोटर हैं. जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने दी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर तक वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने,नाम हटाने,शुद्ध करने आदि के लिए दावा और आपत्ति दायर करने का दौर चलेगा. तीन नंबर से 17 नवंबर तक फोटो निर्वाचक सूची का ग्राम सभा की बैठकों में सत्यापन होगा. उन्होंने बताया कि नौ नवंबर से 23 नवंबर तक वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
वहीं 16 दिसंबर तक मिले सभी दावा आपत्ति को दूर किया जायेगा. अजय नायक ने कहा कि वोटरलिस्ट के प्रिंट के लिए आठ जनवरी को डाटावेस का मजिर्ग करना, कंट्रोल टेबल बनाने समेत अन्य कार्य पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा राज्य में पुरुष-महिला वोटर अनुपात में महिलाओं की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि प्रति एक हजार पुरुष वोटर पर 873 महिला वोटर हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अनुपात एक हजार पुरुष पर 877 महिला थी. राज्य में लगभग सात से आठ लाख डुप्लीकेट वोटर हैं. इसे विधानसभा चुनाव के पूर्व दूर कर लिया जायेगा. नायक ने कहा कि राष्ट्रीय औसत के अनुसार राज्य में आबादी के 54 प्रतिशत वोटर के बजाय यह 57 प्रतिशत हो गया है. इसे पुनरीक्षण के दौरान ठीक कर लिया जायेगा.