पटना: शुक्रवार को जनता के दरबार में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यक्रम में करीब दो दर्जन फरियादी पहुंचे. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने समस्याओं को सुन कर उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
पटना के नोनियाचक (पालीगंज) से आये मन्नी लाल नोनिया तथा सुकुलपुर (दीदारगंज) से आये नागमणि सिंह ने कहा कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा है. इसके बाद कमिश्नर ने डीएम और एसएसपी को निर्देश दिया कि फरियादियों को पूर्ण सुरक्षा दिलाते हुए उनके मामले की पूरी जांच कर डराने-धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें.
बक्सर से आये मो अहमद अली और सोमेश्वर पासवान ने बताया कि बक्सर के डीएम द्वारा पैनल के शेष बचे हुए अनुसेवियों की नियुक्ति में विलंब करने के कारण कई साथी भूख हड़ताल पर हैं. आयुक्त ने बक्सर के डीएम से रिपोर्ट तलब की है. बिहटा के चमरटोली की रीता देवी के नेतृत्व में आये लाल मोहन दास, पवन कुमार, अवधेश राम सहित करीब एक दर्जन फरियादियों ने बताया कि पड़ोसी सुनील सिंह ने शराब के नशे में मोटर साइकिल से पवन को धक्का मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस की मिलीभगत से अपराधी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. आयुक्त ने संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया. फुलवारीशरीफ के टड़वा की रूबी देवी ने करेंट लगने से उनके पति का देहांत हो गया था व उनका नाम बीपीएल सूची में था. उन्होंने राशन कार्ड दिलाने का अनुरोध किया. मौके पर आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क के उपनिदेशक के के उपाध्याय आदि उपस्थित थे.