36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग. सोमवार की देर रात गांधी मैदान पुलिस ने पकड़ा स्कॉर्पियों में मिले 49.85 लाख

पटना: गांधी मैदान पुलिस ने सोमवार की रात डेढ़ बजे चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियों संख्या जेएच 05 क्यू 6276 से 49 लाख 85 हजार पांच सौ रुपया बरामद किया. गाड़ी में चालक समेत तीन लोग सवार थे. उन लोगों द्वारा बयान में अलग-अलग बातें कहीं गयी, तो पुलिस को शक हुआ और […]

पटना: गांधी मैदान पुलिस ने सोमवार की रात डेढ़ बजे चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियों संख्या जेएच 05 क्यू 6276 से 49 लाख 85 हजार पांच सौ रुपया बरामद किया.

गाड़ी में चालक समेत तीन लोग सवार थे. उन लोगों द्वारा बयान में अलग-अलग बातें कहीं गयी, तो पुलिस को शक हुआ और गाड़ी को जब्त करने के साथ ही तीनों को गांधी मैदान थाना लाया गया. पूछताछ में बात पता चला कि पैसा पटना के भट्टाचार्या रोड के रहनेवाले श्री लेदर के वितरक अंजनी सिंह का है. वितरक ने थाने पहुंच कर इस बात का दावा किया है.

हालांकि मामले की जांच इनकम टैक्स वह सेल्स टैक्स के अधिकारी कर रहे हैं. गाड़ी से पैसा मिलने पर पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार कर्मचारी मो शहादत अली, मनीष व पंकज से पूछताछ की तो वह घबरा गये. उन लोगों ने पहले बताया कि सारा पैसा आरा के जगदीशपुर से आ रहा है. इसके कुछ देर बाद फिर यह बताया कि यह पैसा भट्टाचार्या रोड से आरा के जगदीशपुर ले जाया रहा था. बदलते बयान के कारण पुलिस को शक हुआ व गाड़ी व चालक समेत तीनों लोगों को थाना ले आया था. पुलिस को जानकारी हुई कि सारा पैसा श्री लेदर शू के वितरक का है. वहीं श्री लेदर कंपनी ने स्पष्ट किया गया है कि यह पैसा कंपनी का नहीं है.

अभय के नाम से है गाड़ी का एनओसी

पुलिस ने जिस गाड़ी को जब्त किया है वह श्रीलेदर के मालिक स्व शेखर डे के नाम से है. लेकिन इस समय गाड़ी की एनओसी शशि कमर्शियल डाकबांगला चौराहा के रहनेवाले अभय कुमार सिंह के नाम से है. यह गाड़ी 19 नवंबर,2012 को खरीदी गयी है.

क्या कहती है पुलिस

गांधी मैदान थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी मिली है कि यह पैसा श्री लेदर शू के वितरक अंजनी सिंह का है. उन्होंने थाने आकर स्वीकार भी किया है. पैसा किस तरह का है इसकी जांच इनकम टैक्स के पदाधिकारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें