21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा घाट से चिमनी घाट तक दंडाधिकारी तैनात

पटना: बुधवार को सूर्य को पहला अर्घ दिया जायेगा. इधर, प्रशासन ने गंगा घाटों की तैयारी मंगलवार की शाम तक पूरी कर ली है. दीघा घाट से लेकर पटना सिटी के चिमनी घाट तक आलाधिकारी व दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गये हैं, ताकि छठ पूजा के दौरान सब ठीक रहे. प्रशासन की सबसे […]

पटना: बुधवार को सूर्य को पहला अर्घ दिया जायेगा. इधर, प्रशासन ने गंगा घाटों की तैयारी मंगलवार की शाम तक पूरी कर ली है. दीघा घाट से लेकर पटना सिटी के चिमनी घाट तक आलाधिकारी व दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गये हैं, ताकि छठ पूजा के दौरान सब ठीक रहे. प्रशासन की सबसे ज्यादा चौकसी समाहरणालय, महेंद्रू व गांधी घाट पर है.

घाटों पर भीड़ पर नजर रखने के लिए वाचटावर व सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सबसे ज्यादा नजर असामाजिक तत्वों पर रहेंगी, ताकि वे कोई अफवाह नहीं फैला सके.

रैफ,एनडीआरएफ-एसडीआरएफ तैनात : प्रशासन ने एहतियातन सभी महत्वपूर्ण घाटों पर आपदा प्रबंधन को लेकर भी काम किया है. खरना की शाम से ही घाटों पर रैपिड एक्शन फोर्स यानी रैफ की एक-एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है. वहीं घाटों के किनारे स्नान आदि के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ लगातार गश्त कर रही है.
घाट साफ, लेकिन कर्मी हैं तैनात : दरभंगा हाउस के काली घाट को छोड़ दें, तो लगभग सभी घाट साफ हो गये हैं. इसके बावजूद प्रत्येक घाट पर पांच से 20 सफाई मजदूर तैनात किये गये हैं. मंगलवार को खरना होने के कारण सुबह से ही छठ व्रतियों की भीड़ घाट पर लगी थी. छठ व्रती स्नान करने के बाद पूजा भी कर रहे थे और अपशिष्ट छोड़ दे रहे थे. अपशिष्ट को सफाईकर्मी तत्काल उठा ले रहे थे.
घाटों पर है पुख्ता चौकसी
समाहरणालय व महेंद्रू घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दोनों घाटों के पार्किग स्थान से लेकर गंगा की मुख्य धारा तक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही मुख्य धारा के समीप दो नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पीपा पुल के समीप भी प्रशासनिक कक्ष बनाया गया है, ताकि पीपा पुल पर भी कोई अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बने.
वॉचटावर व चेंज रूम तैयार
छठ व्रतियों की सुरक्षा और दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने वॉचटावर बना दिये हैं. साथ ही कपड़ा चेंज करने के लिए रूम भी बनाया गया है. कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर इसकी अच्छी-खासी व्यवस्था की गई है. बाथरूम भी पर्याप्त संख्या में बनाये गये हैं ताकि छठ के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें