नवादा : बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत चोरमु सबलपुर गांव में 13 वर्षीय एक नाबालिग लडकी के साथ उसके चचेरे भाई द्वारा पिछले छह माह से शारीरिक संबंध बनाने के कारण लडकी के गर्भवती हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
रजौली के पुलिस उपाधीक्षक सैफुर रहमान ने बताया कि उक्त लडकी की मां मायके गयी हुयी थी और पिता प्रतिदिन काम पर चले जाते थे इसी बीच उसका चचेरा भाई मनोज पीडिता के घर में अकेले होने का लाभ उठाकर उसके साथ शारीरिक यौनाचार करता था.
लडकी के चार महीने का गर्भ ठहर जाने पर यह मामला प्रकाश में आया. उन्होंने बताया कि फरार मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गयी है.