30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूता व्यवसायी पर दो केस दर्ज, भेजा जेल

मालसलामी में है ब्रांडेड जूते का शो रूम, दो अन्य आरोपितों की तलाश तेज पटना : इंजीनियर के परिवार से अभद्रता और गाड़ी में टक्कर मारनेवाला युवक मालसलामी का जूता व्यवसायी निकला. मालसलामी में उसका जूते की एक ब्रांडेड कंपनी का शो रूम है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, गाड़ी में टक्कर […]

मालसलामी में है ब्रांडेड जूते का शो रूम, दो अन्य आरोपितों की तलाश तेज
पटना : इंजीनियर के परिवार से अभद्रता और गाड़ी में टक्कर मारनेवाला युवक मालसलामी का जूता व्यवसायी निकला. मालसलामी में उसका जूते की एक ब्रांडेड कंपनी का शो रूम है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, गाड़ी में टक्कर मारने और पुलिस गिरफ्त से भागने के आरोप में दो केस दर्ज किये हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया. वहीं उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
शुक्रवार की रात सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर अपनी पत्नी और बेटी के साथ सहदेव मार्ग में कार से कुल्हड़ की चाय पीने आये थे. इस दौरान एसयूवी गाड़ी (बीएचआर-1 एक्यू 1465) में सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. इंजीनियर द्वारा विरोध करने पर गाड़ी से उतर कर राज आनंद मौर्या ने इंजीनियर का कॉलर पकड़ लिया और उनके परिवार के साथ भी अभद्रता की. इस पर इंजीनियर की पत्नी अंजुला कुमारी ने पुलिस को सूचना दी.
एसके पुरी व बुद्धा कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान बुद्धा कॉलोनी थाने में तैनात सिपाही राजीव की सक्रियता से राज आनंद को गाड़ी सहित पकड़ लिया गया. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पुलिस उसे लेकर थाने गयी, तो वहां से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे दौड़ा कर गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने अंजुला कुमारी के आवेदन पर 279, 427, 307, 504 एवं 506 के तहत एफआइआर दर्ज की है. वहीं एसके पुरी इंस्पेक्टर के आवेदन पर पुलिस गिरफ्त से भागने के आरोप में 224 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें