Advertisement
सीमेंट व्यवसायी के घर डाका
घरवालों को किया अधमरा, चार आइसीयू में भरती पटना : शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर में शुक्रवार की देर रात सीमेंट-गिट्टी व्यवसायी शैलेश कुमार सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और गृहस्वामी समेत चार लोगों को लोहे के रॉड व डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया. घायलों को अस्पताल में भरती कराया […]
घरवालों को किया अधमरा, चार आइसीयू में भरती
पटना : शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर में शुक्रवार की देर रात सीमेंट-गिट्टी व्यवसायी शैलेश कुमार सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और गृहस्वामी समेत चार लोगों को लोहे के रॉड व डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. शनिवार की देर शाम तक उन्हें होश नहीं आया था.
करीब एक घंटे तक घर में तांडव मचाने के बाद डकैतों ने सारे ताले व लॉकर तोड़ दिये और नकदी व गहने उठा ले गये. घर के पीछे खेत में पैर के निशान मिले हैं, जिनसे संकेत मिल रहे हैं कि घटना को अंजाम देने के बाद डकैत पैदल ही निकल गये. खेत में खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे उन्हें चोट लगने की भी बात मानी जा रही है. डकैतों ने सबसे पहले घर के लोगों को बुरी तरह जख्मी करने के बाद डाका डाला. डकैतों के हमले से शैलेश (35 वर्ष), उनकी पत्नी प्रिया रानी (30 वर्ष), पिता गिरजा सिंह (60 वर्ष) व मां सरस्वती देवी (50 वर्ष) बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी का सिर फट गया है और चेहरे व पूरे शरीर पर गहरे जख्म हैं.
हमले के बाद डकैतों ने पूरा घर खंगाल दिया और पैदल ही निकल गये. घटना के बाद दर्द से कराह रहे शैलेश व उनके परिजनों की आवाज सुन कर पड़ोसी पहुंचे और शाहपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद शैलेश के रिश्तेदारों ने उन्हें पीएमसीएच से बेली रोड स्थित मैक्स केयर अस्पताल में भरती कराया. वह अचेत हैं. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. शैलेश व उनके परिजनों से पुलिस पूछताछ नहीं कर पायी है, जिससे पता नहीं चल पाया है कि कितने की डकैती हुई है. शाहपुर के इंस्पेक्टर का कहना है कि पूछताछ के बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement