Advertisement
अरबों के दीवाली बाजार के हिसाब में जुटा आयकर विभाग
पटना : दीपावली को लेकर पूरे अक्तूबर माह में महंगे सामान खरीदनेवाले लोगों की सूची खंगालने में आयकर विभाग जुट गया है. विभाग ने ऐसी दुकानों के साथ-साथ सभी रजिस्ट्री कार्यालयों को ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध कराने का फरमान पहले ही जारी कर चुका है. अब अगले एक सप्ताह में इन दुकानों के साथ-साथ […]
पटना : दीपावली को लेकर पूरे अक्तूबर माह में महंगे सामान खरीदनेवाले लोगों की सूची खंगालने में आयकर विभाग जुट गया है. विभाग ने ऐसी दुकानों के साथ-साथ सभी रजिस्ट्री कार्यालयों को ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध कराने का फरमान पहले ही जारी कर चुका है.
अब अगले एक सप्ताह में इन दुकानों के साथ-साथ सभी रजिस्ट्री कार्यालयों को यह सूची उपलब्ध करानी है. साथ ही आयकर विभाग दीवाली और धनतेरस को लेकर कार, गहने, महंगे पत्थरों, जमीन व फ्लैटों की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों की वास्तविक आय तथा उनके द्वारा विगत तीन वर्षो में दाखिल किये गये आयकर रिटर्न को भी खंगालना शुरू कर दिया है.
महंगे सामान पर है नजर
आयकर आयुक्त अरविंद कुमार के अनुसार विभाग की कई अलग-अलग टीमें दीवाली को लेकर होनेवाली महंगी खरीदारी पर नजर रख रही थी. यही नहीं, पूरे अक्तूबर माह में कार से लेकर गहने और महंगे फर्नीचर के खरीदारों की सूची दुकानों से मांगी गयी थी, वहीं जमीन व फ्लैटों की रजिस्ट्री करानेवाले लोगों की सूची संबंधित रजिस्ट्री कार्यालयों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.
आयकर विभाग ने इसके लिए अपने अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न जिलों में टीमों का गठन भी कर रखा था. विभागीय सूत्रों ने बताया कि एक लाख रुपये से अधिक कीमत की कार, गहने, फर्नीचर, जमीन, मकान व फ्लैट खरीदनेवालों को जल्द ही बधाई संदेश भी भेजने वाला है. इस बधाई संदेश के पीछे आयकर विभाग का मकसद यह है कि ऐसे महंगे सामान की खरीद करनेवाले लोगों को यह संदेश मिल जाये कि उनके द्वारा व्यय की गयी धनराशि की जानकारी उसे पहले से उपलब्ध है और इसे वह उनके आयकर आयकर रिटर्न में भी देखेगा.
महंगे सामान बेचनेवाली सभी दुकानों से भी इस पूरे महीने हुई कुल बिक्री की विभाग ने जानकारी मांगी है. सूत्र बताते हैं कि दीवाली को लेकर केवल राजधानी पटना में ही करीब चार सौ करोड़ रुपये की कारों की खरीदारी हुई है, जबकि सर्राफा व रियल एस्टेट का बाजार भी करीब नौ सौ करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement