Advertisement
पुलिस पर पथराव कर कब्जे से भीड़ ने जुआरियों को छुड़ाया
पंडारक : जुआरी व इनके गिरोह के लोगों ने पुलिस दल पर अचानक हमला कर जुआ खेलते पकड़े गये पांच जुआरियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना थाना क्षेत्र के गोवाशा-शेखपुरा गांव में गुरुवार की रात की बतायी जाती है. पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग […]
पंडारक : जुआरी व इनके गिरोह के लोगों ने पुलिस दल पर अचानक हमला कर जुआ खेलते पकड़े गये पांच जुआरियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना थाना क्षेत्र के गोवाशा-शेखपुरा गांव में गुरुवार की रात की बतायी जाती है.
पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की , जिनमें 11 ज्ञात तथा 20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.
जुआरी व इनके गिरोह के लोगों द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व उसके वाहन पर जम कर रोड़ेबाजी की गयी. पथराव में थाने के वाहन को क्षति पहुंची. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुआ स्थल पर से 12,030 रुपये, ताश की गड्डी तथा एक टॉर्च बरामद किया है.
गोवाशा-शेखपुरा की घटना
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा थाने मेंदर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार पुलिस को रात्रि में गश्ती के दौरान सूचना मिली की गोवाशा-शेखपुरा गांव में बैंक के निकट स्थित एक जगह पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है, जिसमें दावं पर भारी रकम लगायी जा रही है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल व पदाधिकारियों ने उक्त स्थान की घेराबंदी की और जुआ खेलते क्रमश: शंभु चौधरी, बाल मुकुंद साव, कृष्ण ठाकुर, अरुण साव तथा चोखन सिंह को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान कई जुआरी व सहयोगी फरार हो गये.
इस बीच पुलिस द्वारा पकड़े गये लोगों को थाने लाने का प्रयास किया जा रहा था कि जुआरी व उनके गिरोह के लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर सभी को छुड़ा लिया. जुआरियों द्वारा अचानक हमले से पुलिस सकते में आ गयी और जान बचाने हेतु भाग खड़ी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement